रानीगंज प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित प्रखंड कृषि कार्यालय में शुक्रवार को किसान सम्मान निधि योजना का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा समारोह का लाइव टेलीकास्ट किया गया। प्रखंड तकनीकी प्रबंधक नीलेश कुमार नीरज के नेतृत्व में टेलीकास्ट का आयोजन हुआ। जिसमें स्थानीय विधायक अचमित ऋषिदेव ने भाग लिया।
उन्होंने कहा कि किसानों को लेकर केंद्र व राज्य की सरकार किसानों के हित में फैसला लिया है। जिससे किसानों को काफी फायदा मिलेगा। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार किसानों के साथ है, आज किसान सम्मान निधि योजना के तहत देश के नौ करोड़ किसानों के खाते में दो-दो हजार रुपये भेजे जा रहे हैं। जिससे किसानों को रबी फसल की उत्पादन में सहायता प्रदान करेगी। कृषि सुधार कानून के बारे में किसानों के बीच भ्रम फैलाया जा रहा है।
जिसकी सच्चाई यह है कि एमएसपी मूल्य मिलता रहा है मौके पर सहायक तकनीकी प्रबंधक बीर बहादुर सिंह, पवन कुमार, जदयू नेता मणि सिंह, रितेश कुमार, भाजयुमो अध्यक्ष रणवीर मिश्रा, भाजपा मंडल महामंत्री सुमन झा सहित रानीगंज प्रखंड क्षेत्र के सैकड़ों किसान व कृषि समन्वयक तथा किसान सलाहकार मौजूद थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/3nOivak
दैनिक भास्कर,,1733
No comments:
Post a Comment