पूर्णिया विश्वविद्यालय में सिंथेटिक एथलेटिक ट्रैक का निर्माण होगा। पूर्णिया विश्वविद्यालय द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया पूर्णिया विश्वविद्यालय द्वारा सितम्बर माह में भेजे गये इस महत्वाकांक्षी योजना के प्रस्ताव को भारत सरकार के युवा कल्याण एवं क्रीड़ा विभाग एवं भारत सरकार के खेल प्राधिकरण ने हरी झंडी दे दी है।
कुलपति प्रो. राजनाथ यादव से मिली जानकारी के हवाले से बताया गया है कि इस योजना के कार्यान्वयन के लिए तत्काल 7 करोड़ की राशि की स्वीकृत मिली है। योजना को अगले तीन महीने में पूरा करने की योजना है।
क्रीड़ा क्षेत्र से जुड़े लोगों में इस खबर से प्रसन्नता की लहर व्याप्त है। विश्वव्यापी महामारी कोविड-19 के विपदा से निपटने के लिये पूर्णिया विश्वविद्यालय शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारियों के द्वारा मुख्यमंत्री सहायता कोष में संग्रहित 6.5 लाख राशि का चेक कुलपति प्रो. राजनाथ यादव ने कल ही बिहार के मुख्यमंत्री को सुपुर्द किया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/2KAK3BM
दैनिक भास्कर,,1733
No comments:
Post a Comment