कोरोना का टीका लगाने के लिए लोगों को जागरूक करने में धर्मगुरुओं की मदद ली जाएगी। इसको लेकर गाइडलाइन जारी किया गया है। बताया गया कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण कार्यक्रम शुरू किया जाना है। ऐसे में टीकाकरण से पहले विभाग ने अफवाहों को लेकर अलग से खास रणनीति तैयार की है। इसके तहत अफवाहों से बचने के लिए वाट्सएप के जरिए सरकार ने लोगों तक सही जानकारी पहुंचाने की योजना बनाई है।
ब्लॉक से लेकर जिला और राज्य से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक के लिए अलग-अलग संचार योजनाओं को बनाया गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने कोविड-19 टीका संचार रणनीति को साझा किया है। यह किसी मिथक या गलत अवधारणा की वजह से टीके की सुरक्षा और प्रभाव संबंधी आशंकाओं के चलते टीका लगवाने में ‘झिझक’ जैसी समस्या का समाधान करने पर भी केंद्रित है।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार मंत्रालय की बातों पर अमल
टीकाकरण के दौरान सोशल मीडिया पर खास तरह की निगरानी होगी। फेसबुक और वाट्सएप के ज्यादातर इस्तेमाल को लेकर विभाग सतर्क हैं। स्कूल, पंचायत, स्थानीय नेता और आरडब्ल्यूए के समूह को लेकर प्रशासन सही जानकारी भेजने का कार्य करेगा। सरकार के हर संदेश पर एक लोगों भी होगा जिससे उसकी विश्वसनीयता पर सवाल खड़ा न हो सके। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार टीकाकरण अभियान में सभी धर्मगुरुओं को भी साथ लाने और जनता के बीच जागरुकता बढ़ाने का फैसला भी लिया है। संचार रणनीति में सरकार ने स्पष्ट किया है कि टीकाकरण के दौरान या उससे पहले किसी भी तरह की अफवाह या भ्रांति के खिलाफ सच्चाई रखना प्रशासन की जिम्मेदारी है।
टीका लगने के बाद पालन करना होगा कोविड अनुरूप व्यवहार
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी निर्देश में कहा गया है कि कोविड-19 का टीका लगने के बाद भी कोविड अनुरूप व्यवहारों का पालन करना आवश्यक होगा। सभी मास्क का उपयोग, शारीरिक दूरी का पालन, हाथों की धुलाई, सेल्फ आईसोलेशन जैसे नियमों का पालन करना होगा।
कोविड-19 जांच में मिले 06 व्यक्ति कोरोना से संक्रमित
सीवान| जिले में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 जांच में 06 व्यक्ति कोरोना से संक्रमित मिले हैं। सदर अस्पताल के ट्रु नेट लैब में जांच के दौरान जीरादेई प्रखंड का एक एक व्यक्ति संक्रमित मिला।पटना से आयी आरटी पीसीआर रिपोर्ट में बसंतपुर प्रखंड के दो तथा गोरिया कोठी प्रखंड का एक व्यक्ति संक्रमित मिला है। शनिवार को जिले में 2425 लोगों का रैपिड एंटीजन किट से जांच की गयी। जांच में दो व्यक्ति कोरोना से संक्रमित मिले। इस दौरान ट्रू नेट से जांच के लिए 100 तथा आरटी पीसीआर जांच के लिए 471 सैंपल लिए गए। स्वास्थ्य विभाग द्वारा आरटी पीसीआर जांच के लिए 450 तथा ट्रू नेट से जांच के लिए 175 सैंपल का लक्ष्य निर्धारित है। जिले में अबतक 5 लाख 20 हजार 251 सैंपलों की जांच हो चुकी है। इसमें 61 हजार 520 आरटी पीसीआर, 24668 सैंपल ट्रू नेट से हुई है।
जिलास्तर पर सोशल मीडिया की होगी मॉनिटरिंग
कोविड-19 टीकाकरण के दौरान जिलास्तर पर गठित टास्क फोर्स टीम के द्वारा सोशल मीडिया जैसे- वाट्सएप, फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम आदि मॉनिटिरिंग की जायेगी। यह देखा जायेगा कि कोविड-19 वैक्सीन को लेकर किस तरह का पोस्ट या मैसेज शेयर हो रहा है। गलत मैसेज को तुरंत रिस्पांड किया जायेगा तथा सही जानकारी उपलब्ध करायी जायेगी।
गलत सूचना और अफवाहों से निपटने की तैयारी
जारी गाइडलाइन में बताया गया है कि रणनीति पारदर्शिता के जरिए कोविड-19 टीके में लोगों का विश्वास पैदा करने तथा इससे संबंधित किसी गलत सूचना और अफवाहों से निपटने पर भी केंद्रित है। इस उद्देश्य को मंत्रालय तीन तरह से हासिल करना चाहता है। सामाजिक प्रभाव या विशेषज्ञों का समर्थन, राष्ट्रीय मीडिया त्वरित प्रतिक्रिया प्रकोष्ठ स्थापित करने पर विचार किया गया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/3hAheS7
दैनिक भास्कर,,1733
No comments:
Post a Comment