गोरेयाकोठी थाना के पहलेजपुर सरेया में बलवंत कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड पर की गई अंधाधुंध फायरिंग के मामले में पुलिस ने एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की पूछताछ में उसने गोलीबारी की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। एसपी अभिनव कुमार ने बताया कि सुपरवाइजर रामानुज शर्मा के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी थी। इस मामले में गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के भिठी गांव निवासी शिवनारायण राम के पुत्र अभिषेक कुमार को पकड़ा गया है। अपराधियों ने कंस्ट्रक्शन कंपनी के बेस कैंप पर डराने धमकाने के उद्देश्य फायरिंग की थी। घटना में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है। मालूम हो कि 29 दिसंबर की रात पांच अपराधियों ने कैंप कार्यालय पर पहुंचकर फायरिंग करते हुए दहशत का माहौल व्याप्त कर दिया था। इस घटना में पुलिस ने मौके से 7 खोखे भी बरामद किए थे। सुपरवाइजर ने कहा था कि दो बाइक पर पांच बदमाश आए थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/3hxLhdb
दैनिक भास्कर,,1733
No comments:
Post a Comment