गड़खा प्रखण्ड के कोठिया पंचायत के बहुरिया पुल सह सड़क ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा तत्कालीन विधायक द्वारा की गयी अनुशंसा पर बनने के लिए पास होने के बावजूद नही बनने पर ग्रामीण ने आक्रोश व्यक्त करते हुए दर्जनों की संख्या मे ग्रामीणों ने पुल के पास पहुंचकर सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व कर रहे स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि अनिल महतो ने बताया कि आजादी के बाद भी इस जर्जर पुल सह सड़क की दैनिय स्थिति है। पुल जर्जर होने से दर्जनों गांवों के ग्रामीणों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। यह सड़क छपरा पटना मुख्य पथ के मुसेपुर एवं डुमरी गांव से गड़खा को जोड़ती है। जिससे डुमरी, मुसेपुर, मौजमपुर, धनौरा, मदनपुर, कोठिया, मीरपुर जुअरा, संठा, झौवा, नरांव, परानराय का टोला सहित दर्जनों गांवों के ग्रामीणों को फायदा होता है। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि काफी प्रयास के बाद विधायक, सांसद, जिला प्रशासन के पास गुहार लगाने के बाद छह माह पूर्व तत्कालीन विधायक मुनेश्वर चौधरी की अनुशंसा पर ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा स्वीकृति दे दी गयी है। इस्टीमेट भी पास हो गया है लेकिन काम शुरू नहीं किया गया। अगर एक सप्ताह के अन्दर कार्य को नहीं शुरू किया गया तो गड़खा छपरा मार्ग को जाम कर प्रदर्शन किया जाएगा। इस अवसर पर उमाशंकर राय उर्फ लायन सिंह, मलय सिंह, वार्ड सदस्य नवलकिशोर महतो, रवि प्रताप, अशर्फी राय, मदन राय, टुनेश्वर सिंह, शत्रुघ्न सिंह, जयप्रकाश सिंह, अखिलेश्वर सिंह, सुखदेव महतो, वकील महतो उपस्थित थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/3ncTWmd
दैनिक भास्कर,,1733
No comments:
Post a Comment