Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Saturday, January 29, 2022

अखिलेश और ममता में हुआ करार यूपी चुनाव नहीं लड़ेगी TMC- ललितेश पति त्रिपाठी

मनीष सिंह मिर्जापुर: आगामी यूपी चुनाव में ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस (TMC) चुनाव नहीं लड़ेगी, बल्कि महागठबंधन के लिए तृणमूल कांग्रेस हरसंभव प्रयास और प्रचार करेगी। इस बात की जानकारी टीएमसी नेता ललितेश पति त्रिपाठी ने ट्वीट कर साझा की है । ललितेश के ट्वीट से उन तमाम अटकलों पर विराम लग गया है, जिसमें कहा जा रहा था कि टीएमसी भी यूपी चुनाव () में हिस्सा लेगी और खुद ललितेश मिर्जापुर की मड़िहान सीट से चुनाव लड़ेंगे। 18 जनवरी को तय हो गया था कि टीएमसी नहीं लड़ेगी यूपी चुनाव ललितेश ने शनिवार को ट्वीट कर तमाम अटकलों पर विराम लगाते हुए लिखा है कि 18 जनवरी को एसपी और टीएमसी के बीच हुई बैठक में ही यह तय हो गया था कि टीएमसी यूपी का चुनाव नहीं लड़ेगी, बल्कि महागठबंधन के लिए हरसंभव प्रयास और प्रचार करेगी। किरमय नंदा के ट्वीट का दिया हवाला यही नहीं ललितेश ने 18 जनवरी को बैठक के बाद एसपी प्रदेश उपाध्यक्ष किरमय नंदा के बयान का भी हवाला दिया है, जिसमें उन्होंने मीटिंग के बाद लिए गए निर्णय की जानकारी दी थी। पहली बार चुनाव में भाग नहीं लेगा त्रिपाठी परिवार हालांकि, इस बात की चर्चा थी कि मिर्जापुर के मड़िहान सीट से काग्रेस छोड़ कर तृणमूल कांग्रेस ज्वॉइन करने वाले ललितेशपति त्रिपाठी इसी विधानसभा से टीएमसी के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे। ललितेश ने खुद ट्वीट कर अटकलों पर विराम लगा दिया है। यूपी में काग्रेस के कद्दावर नेता रहे त्रिपाठी परिवार पहली बार चुनाव से दूर रहेगा।

https://ift.tt/q1oEKwp2G

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot