Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Thursday, February 3, 2022

दिल्ली में कोरोना के 2,668 नए केस, 13 और मरीजों की मौत

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस की रफ्तार अब धीमी हो गई है। दिल्ली में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,668 नए मामले सामने आए और महामारी से 13 और मरीजों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण की दर घटकर 4.3 प्रतिशत रह गई है। बुलेटिन में कहा गया कि इसके साथ ही कुल मामले बढ़कर 18,38,647 हो गए तथा मृतकों की संख्या 25,932 पर पहुंच गई। दिल्ली में 13 जनवरी को संक्रमण के 28,867 मामले सामने आने के बाद से दैनिक मामलों में गिरावट देखी जा रही है। शहर में 14 जनवरी को संक्रमण की दर 30.6 प्रतिशत देखी गयी थी जो कि महामारी की इस लहर में सबसे ज्यादा थी। दिल्ली में जल्द खुल सकते हैं जिम-स्कूल देश के कई राज्यों में स्कूल खुल गए हैं। ऐसे में दिल्लीवालों की नजरें डीडीएमए की शुक्रवार को होने वाली बैठक पर टिकी हैं। माना जा रहा है कि राजधानी में कोविड-19 के मामलों में गिरावट को देखते हुए चार फरवरी को होने वाली दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA Meeting News) की बैठक में रात्रि कर्फ्यू हटाने और स्कूलों को फिर से खोलने पर चर्चा हो सकती है। आधिकारिक सूत्रों ने गुरुवार को इस बात के संकेत दिए। दिल्ली में 13 जनवरी को कोविड-19 के 28,867 नए मामले सामने आए थे, जिसके बाद से संक्रमण के नए मामले घट रहे हैं। राजधानी में 14 जनवरी को संक्रमण की दर 30.6 प्रतिशत पर पहुंच गयी थी। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक डीडीएमए की शुक्रवार को होने वाली बैठक में रात्रि कर्फ्यू हटाने, स्कूलों को फिर से खोलने के अलावा जिम और स्पा को खोलने की अनुमति देने समेत कई अन्य पाबंदियां हटाने पर चर्चा होने की संभावना है।

https://ift.tt/QjMF3gAEe

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot