Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Tuesday, February 1, 2022

बीजेपी पार्षद की दबंगई, बुजुर्ग पर जबरन बनाया दबाव, कहो मैं राजनीतिक पार्टी का हूं... बाद में हुआ ये खुलासा

सुमित शर्मा, कानपुर: के बीच कानपुर में एक पार्षद (bjp councillor kanpur) की दबंगई का वीडियो वायरल () हुआ है। जिसमें एक बुजुर्ग का स्वेटर पकड़कर एक राजनीतिक पार्टी विशेष का हूं, कहलाने का दबाव बना रहा है। वहीं बुजुर्ग वीडियो में कहते हुए सुने जा रहे हैं कि मैं इस राजनीतिक पार्टी का नहीं हूं। जब ये वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ, तो कानपुर कमिश्नरेट पुलिस हरकत में आ गई। गोविंद नगर विधानसभा स्थित काकादेव क्षेत्र के वार्ड-91 से राघवेंद्र मिश्रा बीजेपी पार्षद हैं। पार्षद राघवेंद्र मिश्रा ने मोहल्ले में रहने वाले स्वतंत्रता सेनानी के बुजुर्ग बेटे भूपेंद्र सिंह भदौरिया से बदसलूकी की है। वायरल वीडियो जब पुलिस के संज्ञान में आया तो, पुलिस ने इसकी जांच कराई। पुलिस की जांच में चौकाने वाला खुलासा हुआ है। क्या है वायरल वीडियो वायरल वीडियो में पार्षद राघवेंद्र मिश्रा बुजुर्ग भूपेंद्र सिंह भदौरिया का स्वेटर पकड़ हुए नजर आ रहे हैं। बीजेपी पार्षद बुजुर्ग भूपेंद्र सिंह से कह रहे हैं कि कहो कि मैं इस राजनीतिक पार्टी का हूं। बुजुर्ग कह रहे हैं कि मैं इस राजनीतिक पार्टी का नहीं हूं। क्यों हूं, मैं नहीं हूं इस पार्टी का। पार्षद कहते हैं कि कांग्रेस में फूट पड़ गई है, सीसामऊ वालों का आप लोग टिकट नहीं करा रहे हो, क्या सोहेल कांग्रेसी है। इस पर बुजुर्ग कहते हैं कि क्या स्वामी प्रसाद मौर्य आप की पार्टी के हैं। क्यों आए हम, हमें ऐसी पार्टी में आना ही नहीं हैं। पार्षद कहते हैं कि जैसी भाषा में आप लो समझेंगे, वैसी ही भाषा में समझाएंगे। बुजुर्ग कहते हैं कि हां गुंडागर्दी आप लोगों की सरकार है। इसके बाद पार्षद ताली बजा कर हंसते हुए चले जाते हैं। पुलिस की जांच हुआ खुलासा एसीपी स्वरूप नगर बृजनारायण सिंह का कहना है कि थाना काकादेव से एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसकी जांच की गई तो पता चला कि राघवेंद्र मिश्रा सामने वाले भूपेंद्र सिंह से कह रहे है कि एक राजनीतिक पार्टी विशेष ज्वॉइन करने के लिए। भूपेंद्र मिश्रा का कहना है कि राघवेंद्र मिश्रा उनके पुराने परिचित हैं। ये एक मजाक के दायरे में बातचीत की गई है। किसी ने शरारतवश इस वीडियो को सोशल मीडिया पर डाला गया है।

https://ift.tt/y0ruZd6QD

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot