Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Friday, February 25, 2022

फिर निकला कनॉट प्लेस में नो व्हीकल जोन का जिन्न, ढाई साल पहले NDMC ने किए थे कई ट्रायल

नई दिल्ली: कनॉट प्लेस को नो व्हीकल जोन बनाने का जिन्न एक बार फिर बाहर निकलता हुआ नजर आ रहा है। नई दिल्ली नगर पालिका परिषद् (एनडीएमसी) के सूत्रों से जानकारी मिली है कि हाल ही में इस प्रोजेक्ट को लेकर दोबारा से मीटिंग शुरू की गई है। एनडीएमसी ने दिल्ली पुलिस और कनॉट प्लेस के व्यापारियों के साथ इस प्रस्ताव पर चर्चा करना शुरू कर दिया है। कहा जा रहा है कि जल्द ही इस पर कोई बड़ा फैसला हो सकता है। वहीं दूसरी तरफ दिल्ली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आज एनडीएमसी की ओर से दिल्ली पुलिस से कनॉट प्लेस में स्टाफ भी मांगा गया है। नो व्हीकल जोन को लेकर कुछ ट्रायल हो सकते हैं। इसके अलावा आने वाले रविवार को भी ट्रायल किए जाने पर विचार किया जा सकता है। एनडीएमसी सूत्रों का कहना है कि करीब ढाई साल बाद एनडीएमसी फिर से इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर रही है और अब वह इसमें किसी तरह की देरी नहीं करना चाहती। यही वजह है कि एनडीएमसी ने तुरंत ही ट्रायल करने का मन बना लिया है। इसके तहत चार से पांच ट्रायल किए जाएंगे। यदि उनमें सफलता मिलती दिखती है, तो इस प्रोजेक्ट को आने वाले कुछ महीनों में ही लागू कर दिया जाएगा। हालांकि नई दिल्ली ट्रेडर्स असोसिएशन के प्रेजिडेंट अतुल भार्गव का कहना है कि दो-ढाई साल पहले जब इस पर रोक लगी थी, उसके बाद से इस प्रस्ताव पर कोई चर्चा नहीं हुई है। वहीं एनडीएमसी सूत्रों का कहना है कि कुछ दिन पहले ही इस प्रोजेक्ट को लेकर ट्रैफिक पुलिस और कनॉट प्लेस के व्यापारियों के साथ मीटिंग की गई थी। इसमें व्यापारियों का कहना था कि कोरोना की वजह से पहले ही उनका काम-धंधा चौपट है और अब नो व्हीकल जोन होने की वजह से समस्या बढ़ जाएगी। बता दें कि एनडीएमसी बीते कई साल से कनॉट प्लेस को नो व्हीकल जोन बनाने का प्रयास कर रही है। ढाई साल पहले भी हुए थे ट्रायल करीब दो-ढाई साल पहले एनडीएमसी ने कनॉट प्लेस में वीकेंड पर कई ट्रायल भी किए थे। इन ट्रायल में एनडीएमसी को अच्छे परिणाम भी नजर आए थे, लेकिन उस वक्त यहां के व्यापारियों ने इसका काफी विरोध किया था, जिसके बाद एनडीएमसी ने कुछ समय के लिए इसे रोक दिया था। उसके बाद कोरोना वायरस आने की वजह से इस पर दोबारा काम नहीं किया जा सका, लेकिन अब एनडीएमसी फिर से इस प्रोजेक्ट को लेकर एक्टिव हो गई है। क्यों विरोध में थे व्यापारी पहले जब इस प्रोजेक्ट को लेकर ट्रायल किए गए थे, तो कनॉट प्लेस के व्यापारियों ने कहा था कि नो व्हीकल जोन होने पर गाड़ियां कनॉट प्लेस में नहीं आ सकेंगी। इससे हमारे काम पर असर पड़ेगा। अभी जो लोग गाड़ियों से आते हैं, वे सीधे किसी भी शोरूम के आगे रुक सकते हैं, लेकिन नो व्हीकल जोन होने पर गाड़ियां कनॉट प्लेस से बाहर खड़ी करनी पड़ेंगी और लोगों को काफी पैदल चलकर आना पड़ेगा। वहीं एनडीएमसी का कहना था कि कनॉट प्लेस से बाहर जहां पार्किंग बनाई जाएगी, वहां से ई-रिक्शा चलाए जाएंगे जो लोगों को कनॉट प्लेस तक पहुंचा सकें।

https://ift.tt/7PdHqsa

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot