Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Thursday, March 10, 2022

बहराइच की 7 सीटों में 5 पर BJP... 2 पर SP का कब्जा, बसपा-कांग्रेस का नहीं खुला खाता

योगेन्द्र मिश्र, बहराइच: यूपी के बहराइच की 7 विधानसभा सीटों पर निर्विवाद मतगणना सम्पन्न हुई। जिले में 5 सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है तो वहीं 2 सीटों पर सपा ने भी परचम लहराया है। जिले में चारों तरफ बीजेपी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दिखाई दी। सदर सीट से बीजेपी की पूर्व मंत्री पर जनता ने किया भरोसा सदर सीट से बीजेपी की पूर्व मंत्री एवं विधायक अनुपमा जायसवाल ने लगातार दूसरी बार जीत दर्ज की है। वहीं, सपा प्रत्याशी यासर शाह को हार का सामना करना पड़ा, जबकि यासर के पिता डॉ. वकार अहमद शाह इसी सीट से लगातार पांच बार विधायक एवं मंत्री रह चुके हैं। इन सीटों पर बीजेपी का परचम बहराइच की महसी विधानसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी सुरेश्वर सिंह ने लगातार दूसरी बार जीत दर्ज की है। वहीं, सपा प्रत्याशी पूर्व विधायक केके ओझा को हार का सामना करना पड़ा। पयागपुर से बीजेपी प्रत्याशी सुभाष त्रिपाठी को भी दूसरी बार जीत मिली है। सपा प्रत्याशी पूर्व विधायक मुकेश श्रीवास्तव को पराजय मिली है। बलहा सीट से बीजेपी प्रत्याशी सरोज सोनकर को भी लगातार दूसरी बार जीत मिली है, जबकि सपा के अक्षयवर नाथ कनौजिया को हार का मुंह देखना पड़ गया। नानपारा सीट से बीजेपी-अपना दल गठबंधन के प्रत्याशी रामनिवास वर्मा को विजयश्री मिली है तो वहीं सपा प्रत्याशी माधुरी वर्मा को पराजय का सामना करना पड़ा है। माधुरी वर्मा बीजेपी की बागी विधायक रही हैं। इन सीटों पर सपा की विजय जिले की कैसरगंज विधानसभा सीट से सपा प्रत्याशी आनंद यादव को विजय मिली, जबकि बीजेपी सरकार के सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा के पुत्र गौरव वर्मा बीजेपी से प्रत्याशी थे, जिन्हें हार का सामना करना पड़ा है। वहीं, दूसरी ओर मटेरा सीट से सपा सरकार में मंत्री रहे व सदर सीट से प्रत्याशी यासर शाह की पत्नी मारिया शाह ने जीत हासिल की है, जबकि बीजेपी प्रत्याशी अरुणवीर सिंह को हार मिली है।

https://ift.tt/2v1ueNP

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot