Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Sunday, August 18, 2024

बिहार में खाना खाकर 250 जवानों की तबीयत बिगड़ी:उल्टी-दस्त की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती, बोले- खराब खाना दिया जाता है

बिहार के सुपौल में रविवार को खाना खाने के बाद 250 जवानों की तबीयत बिगड़ गई। सभी को उल्टी- दस्त की शिकायत के बाद वीरपुर अनुमंडल अस्पताल लाया गया। सभी जवान भीमनगर स्थित बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस की 12वीं और 15वीं बटालियन में ट्रेनिंग के लिए आए हैं। एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार ने अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचकर जवानों का हालचाल जाना। जवान मुकेश कुमार ने बताया कि 'लगातार ट्रेनिंग के दौरान खाना खराब मिल रहा था। हमने पहले भी इसकी शिकायत की थी। आज खाना के बाद ट्रेनिंग कर रहे जवान की तबीयत बिगड़ गई। अस्पताल पहुंचे जवानों की 2 फोटोज... इलाज के दौरान जवानों का हंगामा इलाज के दौरान एकमात्र डॉक्टर होने के कारण जवानों ने हंगामा शुरू कर दिया। जवानों का कहना था, 'इतने बड़े अस्पताल में इलाज के लिए एक डॉक्टर है। इलाज होते-होते सुबह हो जाएगी और इतने समय में किसकी जान बचेगी और कौन रहेगा ये कहना मुश्किल है। जवानों ने ये भी आरोपी लगाया कि अस्पताल में किसी भी दवाई की सुविधा नहीं है। सभी दवा खरीदकर लानी पड़ रही है।

https://ift.tt/qSwlW3J

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot