Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Wednesday, September 11, 2024

हरियाणा में कांग्रेस उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट में 40 नाम:पूर्व CM भजनलाल और सुरजेवाला के बेटों को टिकट; राव इंद्रजीत के भाई का टिकट काटा

हरियाणा में कांग्रेस ने उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 40 उम्मीदवार घोषित किए गए हैं। कांग्रेस अब तक 90 में से 81 उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है। पहली लिस्ट में कांग्रेस ने 32 और दूसरी लिस्ट में 9 उम्मीदवारों की घोषणा की थी। अभी 9 उम्मीदवार पेंडिंग हैं। नामांकन की कल आखिरी तारीख है। इस चुनाव के लिए 5 अक्टूबर को वोटिंग होगी। वहीं 8 अक्टूबर को रिजल्ट आएंगे। लिस्ट की खास बातें.... उम्मीदवारों की लिस्ट... हम इस खबर को अपडेट कर रहे हैं... कांग्रेस कैंडिडेट्स से जुड़ीं ये खबरें भीं पढ़ें... हरियाणा में कांग्रेस की 2 लिस्ट जारी, 32 नाम:विनेश फोगाट जुलाना से लड़ेंगी; हुड्डा समेत सभी 28 विधायकों को दोबारा टिकट कांग्रेस के 32 उम्मीदवारों का एनालिसिस:हरियाणा में BJP जैसी बगावत-भगदड़ से बचने की कोशिश; सांसदों को दोटूक मैसेज- हाईकमान सबसे ऊपर कांग्रेस की पहली लिस्ट के 32 उम्मीदवारों की डिटेल प्रोफाइल:1 हारे-1 दलबदलू को टिकट, 80 साल के कादियान सबसे बुजुर्ग, विनेश सबसे यंग हरियाणा चुनाव, कांग्रेस की दूसरी लिस्ट में 9 उम्मीदवार घोषित:पार्टी ने अब तक 28 विधायकों समेत 41 कैंडिडेट्स के नामों का ऐलान किया कांग्रेस की दूसरी लिस्ट के 9 प्रत्याशियों की डिटेल प्रोफाइल:तोशाम में भाई-बहन का मुकाबला; 3 हारे चेहरों पर दांव, परमवीर सबसे उम्रदराज हरियाणा में कांग्रेस उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट का एनालिसिस:​​​युवा-अनुभवी चेहरों का गुडमिक्स; हाईकमान ने सर छोटूराम और बंसीलाल की विरासत नहीं छोड़ी

https://ift.tt/gulQtbA

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot