Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Wednesday, September 18, 2024

नवादा में फायरिंग के बाद 80 घरों को लगाई आग:जमीन खाली नहीं करने पर माफिया ने मारपीट भी की, कई मवेशी जले, भारी फोर्स तैनात

नवादा में बुधवार को भू माफिया ने 80 घरों में आग लगा दी। इसमें कई मवेशी जलकर मरे हैं। गांव वालों का आरोप है कि आगजनी से पहले माफिया ने कई राउंड फायरिंग की। गांव वालों से मारपीट भी की गई है।' घटना जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के देदौर कृष्णा नगर की है। शाम साढ़े 7 बजे घरों में आग लगाई गई। पुलिस और फायर बिग्रेड की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है। पुलिस ने 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। गांव में भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया है। सदर एसडीओ अखिलेश कुमार, एसडीपीओ अनोज कुमार, एसडीपीओ सुनील कुमार समेत मुफस्सिल, नगर, बुंदेलखंड सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची है। गांव पर हमला कर दिया... गांव वालों का आरोप है कि 'प्राण बिगहा के नंदू पासवान सहित सैकड़ों लोगों ने एक साथ बुधवार की शाम करीब 7:30 बजे गांव पर हमला कर दिया। इसके साथ ही ताबड़तोड़ गोलियां बरसाना भी शुरू कर दी। इस बीच कई ग्रामीणों के साथ मारपीट भी की गई। इसके बाद 80-85 घरों में आग लगा दी गई।' जमीन पर कब्जा करना चाहते थे माफिया गांव वालों ने बताया कि 'वे लोग कई साल से इस जगह पर रह रहे थे। जमीन बिहार सरकार की है। इस पर भू माफिया की नजर थी। वे कुछ दिनों से जमीन को बेच थी रहे थे। हम लोग इसका विरोध कर रहे थे।' डीएम ने बताया कि '10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और ग्रामीणों के बयान के आधार पर लोगों की पहचान की जा रही है। बड़ी संख्या में जिला प्रशासन और पुलिस की टीम कैंप कर रही है। सुरक्षा के मद्देनजर मजिस्ट्रेट और भारी संख्या में पुलिस की तैनाती कर दी गई है। अब इस मामले में सियासी बयानबाजी पढ़िए

https://ift.tt/iqOmxWP

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot