दिल्ली में फंसे कोसी क्षेत्र सहित बिहार के प्रवासी मजदूरों-कामगारों को वापस भेजने के लिए केजरीवाल सरकार 100 ट्रेनों का किराया देने को तैयार है, लेकिन राज्य की नीतीश सरकार अब और ट्रेनों को अनुमति नहीं देना चाहती। इधर दिल्ली के मुख्यमंत्री ने फिर बिहार के प्रवासियों से कहा है कि आप दिल्ली छोड़कर न जाएं। साथ ही यह भी भरोसा दिया है कि लॉकडाउन खत्म होने के बाद सबको नौकरी और रोजगार दिलाया जाएगा। आम आदमी पार्टी (आप) के प्रदेश प्रवक्ता चंद्र भूषण और जिलाध्यक्ष आरपी रमन ने एक बयान में यह जानकारी दी है। उल्लेखनीय है कि दिल्ली के विभिन्न शेल्टर होम में फंसे करीब 18,000 मजदूरों व कामगारों ने बिहार जाने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था।
बाद में 8000 मजदूरों ने दिल्ली की केजरीवाल सरकार द्वारा अच्छी देखभाल और लॉकडाउन खत्म होने के बाद नौकरी व रोजगार मुहैया कराने के आश्वासन पर बिहार लौटने के आवेदन को वापस ले लिया है लेकिन करीब 10,000 मजदूरों- कामगारों ने बिहार लौटने की इच्छा जाहिर की है। वे करीब 45 दिनों से शेल्टर होम में रह रहे हैं। दिल्ली से 10,000 में से 12 सौ-12 सौ लोगों को लेकर दो ट्रेन मुजफ्फरपुर के पहुंच चुकी हैं। यह भी उल्लेखनीय है कि इस ट्रेन का 6.5 लाख का अग्रिम किराया केजरीवाल सरकार ने चुका दिया है। आप प्रवक्ता चंद्र भूषण ने कहा कि दिल्ली से अब कोई भी ट्रेन बिहार चलाने की अनुमति देने से नीतीश सरकार ने इंकार कर दिया है। उधर, बिहार प्रदेश प्रभारी और सांसद संजय सिंह ने प्रवासियों को लेकर भी बयान दिया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/2SSZy8T
दैनिक भास्कर,,1733
No comments:
Post a Comment