Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Wednesday, May 13, 2020

कोरोना संदिग्ध 83 प्रवासियाें का लिया गया रैंडम सैंपल, 380 की हुई मेडिकल स्क्रीनिंग

सदर अस्पताल व एसकेएमसीएच की ओर से बुधवार काे 83 प्रवासियाें का सैंपल लिया गया। इसमें सदर अस्पताल की ओर से 78 सैंपल कलेक्ट कर जांच के लिए एसकेएमसीएच स्थित काेराेना जांच लैब भेजा गया। वहीं एसकेएमसीएच की ओर से भी पांच प्रवासियाें का सैंपल लिया गया। इन सभी की रिपाेर्ट अगले कुछ दिनाें में आएगी। उधर, सदर अस्पताल व एसकेएमसीएच में 380 लाेगाें की स्क्रीनिंग भी की गई। सदर अस्पताल में जहां 226 लाेगाें की स्क्रीनिंग हुई वहीं मेडिकल में 154 लाेगाें की स्क्रीनिंग हुई।
एसकेएमसीएच के कोरोना टेस्टिंग लैब पीएमसीएच को पछाड़ा, 3519 की अबतक हुई जांच: एसकेएमसीएच के वायरोलॉजी विभाग जहां कोरोना वायरस की टेस्टिंग हो रही हैं वह इन दिनों पीएमसीएच को पछाड़ते हुए 3519 जांच कर चुकी है। लैब में हुए जांच के दौरान 81 रिपोर्ट पॉजिटिव आईं हैं। 13 अप्रैल से टेस्टिंग लैब मे जांच किया जा रहा है। 6 अप्रैल को पीएमसीएच में जांच शुरू हुआ था। यहां अबतक 3447 जांच हुई हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

https://ift.tt/2yKHxmH
दैनिक भास्कर,,1733

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot