Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Wednesday, May 13, 2020

प्रसव पीड़ा से तड़प रही महिला को नहीं मिला उचित इलाज, जच्चा-बच्चा की मौत

प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र काको में बुधवार को सुबह प्रसव कराने आई महिला एवं नवजात बच्चे की उचित इलाज के अभाव में मौत हो गई। मृत हुई प्रसूता बड़हरा गांव की निवासी पैंतीस वर्षीय वैजयंती कुमारी बताई जाती है। घटना बुधवार की सुबह आठ बजे की बताई जा रही है। परिजनों ने बताया कि महिला को प्रसव पीड़ा शुरू होने के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र काको लाया गया था। परिजनों का आराेप है कि वहां तैनात चिकित्सकों की लापरवाही के कारण दोनों की मौत हुई है।

घटना के संबंध में प्रसूता के पति नवल यादव ने बताया कि डॉक्टरों ने यह नहीं बताया कि पीड़ित को जहानाबाद या पटना ले जाएं ताकि आगे का इलाज करा सकें। पति का कहना है कि अगर डाक्टरों ने उसे रेफर कर दिया होता तो बेहतर इलाज होने पर शायद उसकी पत्नी और नवजात बच्चा की जिंदगी बच जाती लेकिन ऐसा नहीं किया गया।

उसने बताया कि चिकित्सक बता रहे हैं कि महिला के गर्भ में दो दिन पूर्व ही शिशु की मृत्यु हो चुकी थी। ऐसे में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रखकर उसका इलाज करने के बजाये यदि चिकित्सक और प्रबंधक लापरवाही के बजाए थोड़ी मानवता दिखाते और बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल भेजने में तत्परता दिखाते तो शायद एक मां असमय मौत के मुंह में नहीं समाती।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Woman suffering from labor pains did not get proper treatment, death of mother-child

https://ift.tt/3fNcOWE
दैनिक भास्कर,,1733

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot