Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Sunday, May 17, 2020

भेड़िहारी के क्वारेंटाइन सेंटर से जांच के बाद मुक्त किए 105 प्रवासी मजदूर

बगहा-2 प्रखंड की संतपुर सोहरिया पंचायत के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय, भेड़िहारी स्थित क्वारेंटाइन सेंटर पर 14 दिन का क्वारेंटाइन पीरियड व्यतीत कर लेने वाले 21 लोगों को मेडिकल परीक्षण के बाद अपने अपने घर जाने की अनुमति दे दी गई। घर के लिए प्रस्थान से पहले इनके स्वास्थ्य की जांच वाल्मीकिनगर एपीएचसी के चिकित्सक डा संजय सिंह ने की। क्वारेंटाइन सेंटर के प्रभारी इंद्रकांत सिंह व स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि राजलाल प्रसाद ने बताया कि इस क्वारेंटाइन सेंटर पर फिलहाल 65 लोग हैं। पिछले छह दिन में यहां से कुल 105 लोगों को 14 - 14 दिन क्वारेंटाइन रखने के बाद घर जाने की अनुमति दी गई है। घर के लिए निकलते समय आप कैसा महसूस कर रहे हैं? इस सवाल के जवाब में कदमहिया गांव के रहने वाले राजेश प्रसाद नामक एक प्रवासी श्रमिक ने कहा कि आज मन बेहद खुश है। ऐसा लग रहा है कि नया जन्म पा गए हों। पिछले 14 दिन में भी हर पल यहीं चिंता लगी रहती थी कि कहीं बीमारी की चपेट में नहीं आ गए हों। अब मां - बाप व बाल - बच्चों से मिलकर अपार खुशी होगी, हालांकि घर पर भी अगला एक सप्ताह वे परिजनों के संपर्क से अलग रहकर ही गुजारेंगे। चिकित्सकों ने जो निर्देश दिया है, उसका पूरी तरह पालन करेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
प्रवासियों की स्क्रीनिंग करती मेडिकल टीम।

https://ift.tt/3dOCa4y
दैनिक भास्कर,,1733

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot