Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Sunday, May 17, 2020

लॉकडाउन-4 में मिलेगा बंदिशों के बीच अपने कामकाज को संभालने का अवसर

आरएलएसवाई कॉलेज परिसर में रविवार को नप सभापति गरिमा देवी सिकारिया को सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें वैश्विक महामारी कोरोना के दौरान शहर में साफ-सफाई की अच्छी व्यवस्था के लिए दिया गया। मौके पर नप सभापति ने कहा कि 18 मई से शुरू हो रहे लॉक डाउन-4 में सबको बंदिशों के बीच अपने कामकाज को संभालने का अवसर भी मिलने वाला है। सभापति नगर के एमजेके कॉलेज के बाद राम लखन सिंह यादव कॉलेज परिसर में नप द्वारा कराए जा रहे सेनेटाइजेशन कार्य का निरीक्षक करने के बाद प्राचार्य, अध्यापक व कॉलेज कर्मचारियों से संवाद कर रहीं थीं। अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राजेश्वर प्रसाद यादव द्वारा अपने सहकर्मियों के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सभापति को अंगवस्त्र भेंट कर के सम्मानित किया गया। प्राचार्य ने कहा कि कोरोना के संक्रमण से नगर परिषद क्षेत्र के साथ आसपास के क्षेत्रों तक के बचाव में अपने निजी कोष तक से लाखों के उपकरण व सहायक सामग्रियों का खरीद कर के वितरण करा कराने वाली सभापति ने एक मिसाल कायम किया है। इसके साथ लोगों के बीच खुद ही पहुंच कर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए लोगों को प्रेरित करना बहुमूल्य सामाजिक सेवा है। जागरूक करने के लिए प्राचार्य ने प्राध्यापक के साथ अपने महाविद्यालय परिवार से आह्वान किया कि इस महती सहयोग से सभी अपनी जिम्मेदारियों के प्रति प्रेरित हों। कॉलेज परिसर की सेनेटाइजिंग करा देने के बाद अब हमलोग भी विश्विद्यालय के निर्देश के आलोक में ऑनलाइन क्लासेज शुरू करने की पहल तेज करेंगे। सभापति के सौजन्य से दर्जनों कॉलेज कर्मियों के बीच हैंड सेनेटाइजर एवं मास्क का भी वितरण किया गया।
 इस अवसर पर सिटी मेनेजर राजीव रंजन सिंह ने भी कोरोना से बचाव के बारे में कॉलेज कर्मियों के बीच प्रेरक के रूप में तमाम जानकारियां दीं। मौके पर प्रो. वीरेन्द्र यादव, डॉ. अविनाश कुमार, डॉ. प्रकाश कुमार राय, निवर्त्तमान प्रधान सहायक बनारसी यादव, वर्तमान बड़ा बाबु मदन प्र. यादव, राजकिशोर प्र. यादव, गगनदेव प्र. यादव, धीरज कुमार, सिपाही यादव,ऋषि यादव, मंटू यादव, अभिषेक कुमार, इरफ़ान खान आदि कॉलेजकर्मीगण ने भी सहयोग किया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
आरएलएसवाई कॉलेज में मास्क तथा सेनेटाइजर का वितरण करती सभापति।

https://ift.tt/2WEMCpr
दैनिक भास्कर,,1733

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot