जंक्शन पर विभिन्न राज्यों से प्रतिदिन स्पेशल ट्रेन से हजारों की संख्या में प्रवासी पहुंच रहे हैं। ट्रेन से उतरने के बाद सभी को थर्मल स्क्रीनिंग कर प्लेटफार्म से बाहर निकाला जाता है। परिसर में गंतव्य के लिए बसों की प्रतिक्षा में खाना-पीने के संबंधित वेस्ट फेंक देते हैं। वहीं प्रवासी हाथ मुंह धोने, कुल्ला करने व यत्र-तत्र थूक भी दे रहे हैं।
परिसर को झाड़ू से साफ किया जा रहा है। लेकिन धुलाई नहीं होने से संक्रमण के खतरे से इंकार नहीं किया जा सकता है। जिले में कोरोना से मिले संक्रमितों में रेलवे यात्रा की हिस्ट्री रही है। हलांकि अभी जंक्शन पर उतरने वालों में ऐसी पुष्टी नहीं हुई है। पीड़ित का ट्रेन से दानापुर व बस से जिले में आने की बात सामने आई है।
गया जंक्शन पहुंची 11 ट्रेनों से उतरे 4576 प्रवासी, 446 चढ़े: दिल्ली, त्रिपुरा व देश के अन्य राज्यों से गया जंक्शन पहुंची 11 ट्रेनों से 4576 प्रवासी उतरे। सभी को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए प्लेटफार्म से बाहर निकाला गया । इस दौरान सभी की थर्मल स्क्रीनिंग, क्वारेंटाइन मुहर व पंजीकरण किया गया। प्लेटफार्म के बाहर जंक्शन परिसर में खड़ी बसों से उन्हें बिहार के विभिन्न जिलों में गंतव्य को भेजा गया।
01 जून से गया होकर पटना-रांची स्पेशल ट्रेन जनशताब्दी पैटर्न पर चलेगी
रेलवे 1 जून से देश भर में 200 अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनें चलाएगी। इसमें पूर्व मध्य रेल क्षेत्र में 31 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन शामिल है। गया जंक्शन होकर पटना-रांची स्पेशल ट्रेन संख्या 02365/02366 जनशताब्दी पैटर्न पर चलेगी। वहीं पुरी-नई दिल्ली स्पे. 02801/02802 पुरुषोत्तम एक्सप्रेस के पैटर्न, हावड़ा-जोधपुर स्पे. 02307/02308 हावड़ा जोधपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस के पैटर्न पर, अमृतसर-कोलकाता स्पे.02357/02358 दुर्गीयाना एक्सप्रेस के पैटर्न पर, हावड़ा-नई दिल्ली 02381/02382 स्पे. पूर्वा एक्सप्रेस के पैटर्न पर परिचालन होगा। ट्रेन चलाने का कारण उन प्रवासियों व लोगों के लिए है जो श्रमिक स्पेशल से यात्रा नहीं करना चाहते।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/2LNQRsH
दैनिक भास्कर,,1733
No comments:
Post a Comment