Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Thursday, May 21, 2020

मगध विवि वाणिज्य विभाग आज करेगा ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता

मगध विवि के स्नातकोत्तर वाणिज्य विभाग और भारतीय लेखा परिषद्, पटना शाखा के संयुक्त तत्वाधान से 22 मई को अपराह्न 02:00 बजे से 03:15 बजे तक एक राष्ट्रीय ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता होगी। यह परीक्षण पीजी छात्रों और शोध छात्रों के लिए है। इसमें विषय वाणिज्य में एनटीए-नेट के पाठ्यक्रम से 75 प्रश्न (हिंदी और अंग्रेजी माध्यम में) शामिल होंगे। आयोजन सचिव, डॉ. धरेन कुमार पांडेय ने बताया कि परीक्षण के लिए 489 पंजीकरण प्राप्त हुआ।

गुरुवार को दोपहर 03:00 बजे से प्री-टेस्ट कॉन्फ्रेंस आयोजित की, जिसमें प्रतिभागियों ने गूगल मीट के माध्यम से सम्मेलन में भाग लिया। प्रतिभागियों को 22 मई को आयोजित होने वाली प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता की प्रक्रिया के बारे में बताया गया। कई प्रतिभागियों ने अपनी शंकाओं के बारे में पूछा और टीम के सदस्यों ने, खास कर के कशी हिन्दू विश्वविद्यालय के वरुण कुमार राय ने, बहुत उत्सुकता से उनका जवाब दिया। डॉ. पांडेय ने यह भी बताया कि एक जून से 7 जून, 2020 तक अनुसंधान पद्धति पर सात दिवसीय राष्ट्रीय ऑनलाइन कार्यशाला भी विभाग द्वारा आयोजित होगी।
ऑनलाइन कार्यशाला का प्रस्ताव: यह कार्यशाला पूरे भारत के विश्वविद्यालयों के स्नातकोत्तर छात्रों और अनुसंधान विद्वानों के लिए है। विभाग के प्रमुख प्रो. गिरीश नंदन शर्मा ने कहा कि बिहार में विश्वविद्यालयों के प्रतिभागियों के लिए 40 सीटें आरक्षित थीं, जबकि 40 सीटें बिहार से बाहर के विश्वविद्यालयों के उम्मीदवारों के लिए थीं। कार्यक्रम को पूरे देश में प्रतिभागियों से भारी प्रतिक्रिया मिली है। इसलिए सीट की सीमा बढ़ा दी गई। 240 प्रतिभागियों को गूगल मीट ऐप के माध्यम से कार्यशाला में शामिल होने की अनुमति दी जाएगी। अब तक 350 से अधिक पंजीकरण में दिलचस्पी दिखाई हैं।
इन विवि के विषय विशेषज्ञ लेगें हिस्सा: इस कार्यशाला के विषय विशेषज्ञ काशी हिंदू विवि, जवाहरलाल नेहरू विवि, भारतीय प्रबंधन संस्थान, रोहतक, हरियाणा, दक्षिण बिहार केंद्रीय विवि, सिद्धो-कान्हो बिरसा विवि, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना विवि और गवर्नमेंट पी जी कॉलेज, ओबरा से होंगे। सात दिनों में 14 सत्रों में व्याख्यान होगा। कार्यशाला न केवल ऑनलाइन शिक्षा के उद्देश्य को पूरा करती है, बल्कि प्रतिभागियों को शोध पद्धति की जानकारी भी प्रदान करेगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

https://ift.tt/2LNQRsH
दैनिक भास्कर,,1733

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot