Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Saturday, May 23, 2020

राजोपट्‌टी वार्ड 11 के निवासियों ने श्रमदान से की नाले की उड़ाही

शहर से सटे चक-राजोपट्‌टी पंचायत के वार्ड 11 लोहरपट्‌टी गली में सालों भर बंद पड़े नाले से कीचड़ व पानी का रिसाव होता रहता था। इसे लेकर स्थानीय लोगों ने संयुक्त श्रमदान से नाले से कीचड़ व पानी काे साफ किया। लोगों द्वारा नाले के सभी स्लैब को उठाकर कीचड़ निकाली गई। इसके बाद नाला से पानी निकासी का रास्ता खोला गया। इसके कारण अब पानी से पानी का निकासी शुरू हो गया है। नाला से निकलते सरांध पानी के कारण इस गली गुजरने में लोगों को नाक पर कपड़ा रखना पड़ता था। बंद पड़े इन नाले का स्लैब भी कई स्थानों पर खुला थे। स्थानीय निवासियों को भी इससे बीमार होने का खतरा था। गली के सभी निवासियों का पानी इसी नाला में गिरता था लेकिन पानी निकलने का रास्ता नहीं होने कारण गली में ही जलजमाव होता था। इसके लिए निवासियों ने कई बार प्रशासन व प्रतिनिधियों से संपर्क भी किया था लेकिन आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिला था। परेशानी जस की तस ही बनी थी। अंत में मोहल्ले के युवा एवं अन्य लोगों ने इसे साफ करने का निश्चित किया। स्थानीय युवक धर्मेंद्र कुमार ने नाला साफ करते हुए कहा कि न तो जनप्रतिनिधि को इस नाले की चिंता थी और न प्रशासन को, इसलिए हमलोगों ने स्वयं ही इसे साफ करने की ठानी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
आदर्शनगर में नाला की सफाई करते मुहल्लावासी।

https://ift.tt/2Tw7IEw
दैनिक भास्कर,,1733

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot