अंगारघाट थाना क्षेत्र में सामूहिक दुष्कर्म के आरोपियों की गिरफ्तारी हो भी नहीं पाई थी कि बुधवार को उजियारपुर थाने के लोहागीर गांव स्थित ठाकुरबाड़ी के महंत ने सुबह गांव की एक मंदबुद्धि नाबालिग को बिस्कुट का प्रलोभन देकर ठाकुरबाड़ी के कमरे में दुष्कर्म किया। नाबालिग जब घर पहुंची तो उसकी स्थिति देख घर के लोगों ने उससे घटना के बारे पूछताछ की तो उसने महंत द्वारा दुष्कर्म किए जाने की बात बताई। घटना की सूचना गांव में फैलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। लोगों ने महंत को कब्जे में लेकर पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने ठाकुरबाड़ी से महंत को गिरफ्तार कर लिया। महंत वैशाली जिले के पातेपुर थाना क्षेत्र के स्व. महादेव दास का पुत्र विशनी दास (58 वर्ष) बताया गया है। महंत लंबे समय से गांव की ठाकुरबाड़ी में रहकर पूजापाठ करता था। नाबालिग के पिता के बयान पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है। नाबालिग को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। 12 वर्षीया नाबालिग मंदबुद्धि है। सुबह आठ बजे ठाकुरबाड़ी के पास खेल रही थी।
सुबह 8 बजे ठाकुरबाड़ी के पास खेल रही थी नाबालिग, इसी दौरान दिया घटना को अंजाम
घटना की सूचना इलाके में फैलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। लोगों ने ठाकुरबाड़ी के अंदर छिप गए महंत को पकड़ कर बाहर निकाला। ग्रामीणों ने उसके साथ मारपीट भी की। हालांकि इसी दौरान उजियारपुर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने महंत को कब्जे में ले लिया। थानाध्यक्ष शंभूनाथ सिंह ने बताया कि पीड़िता के पिता के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है, पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है। उन्होंने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने घटना को स्वीकारा है। लड़की का खून से भीगा हुआ कपड़ा बरामद कर जांच के लिए भेजा गया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/2LK5lK9
दैनिक भास्कर,,1733
No comments:
Post a Comment