प्रखंड क्षेत्र के डॉ. एलकेवीडी कॉलेज, ताजपुर के क्वारेंटाइन सेंटर में खाना बनाने वाले रसोइया की मंगलवार की रात हार्ट अटैक से मौत हो गई। रसोइया की पहचान ताजपुर थाना क्षेत्र के कस्बे आहर वार्ड संख्या एक बहेलिया टोला उमेश महतो के रूप में की गई। मृतक का पुत्र अरविन्द कुमार ने बताया कि मंगलवार की रात कॉलेज से खाना बनाकर लौटने के बाद अचानक तबीयत खराब हुआ। जल्दबाजी में ताजपुर रेफरल हॉस्पिटल ले जाया गया। वहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
मौके पर ताजपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेज दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजन को सौंप दिया। स्थानीय लोगों की मदद से परिजनों ने शव के साथ डॉ. एलकेवीडी कॉलेज के पास मुआवजे की मांग को लेकर दो घंटे तक सड़क जाम कर दिया। मौके पर बीडीओ बिनोद आनंद, एसआई लालजी राम व पुलिस बल के साथ पहुंचकर पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार, मृतक के पत्नी को पेंशन देने, इंदिरा आवास देने के साथ ही लॉकडाउन के बाद आपदा से राहत दिलाने के आश्वासन के बाद जाम हटाया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/3eb787n
दैनिक भास्कर,,1733
No comments:
Post a Comment