Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Wednesday, May 20, 2020

रात में असामाजिक तत्वाें ने प्रवासी मजदूरों पर फेंकी ईंट

उमवि समना कवारेंटाइन सेंटर से में रह रहे कुछ प्रवासी मजदूरों के साथ असामाजिक तत्त्वों द्वारा अमानवीय व्यवहार करने का मामला प्रकाश में आया है। विद्यालय के एचएम व क्वारेंटाइन सेंटर के प्रभारी वेद प्रकाश ने आवेदन थाना को देकर सुरक्षा की मांग की है। विगत 15 मई को क्वारेंटाइन सेंटर को चालू किया गया। 16 मई को विभिन्न प्रदेशों से आए प्रवासी मजदूरों को उक्त सेंटर में क्वारेंटाइन के लिए शिफ्ट किया गया। इसके बाद बाइक सवार दो उपद्रवी सेंटर पर पहुंचकर कुछ प्रवासी के साथ गाली-गलौज करते हुए धमकी देकर चला गया।

एचएम ने आरोप लगाया है कि इसी बीच मंगलवार की देर रात में कुछ उपद्रवी बगीचा के तरफ से जिस रूम में प्रवासी मजदूर रह रहे थे, उसमें ईंट-पत्थर फेंकने लगा। इस दौरान उस रूम के लोगों में दहशत का माहौल है। एचएम ने प्रशासन से दोषियों पर कार्रवाई करने व सेंटर पर सुरक्षा की व्यवस्था करने की मांग की है। थानाध्यक्ष व सीओ ने की क्वारेंटाइन सेंटर पर जांच:-घटना की जानकारी मिलते ही सीओ मो.रेयाज शाहिद व थानाध्यक्ष विजय शंकर साह ने क्वारेंटाइन सेंटर पहुंचकर मामले की छानबीन की।थानाध्यक्ष ने बताया कि कोई कोई रात में ईंट कमरा में फेंक दिया था। इसकी जांच की जा रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

https://ift.tt/3bPWukK
दैनिक भास्कर,,1733

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot