सुपौल-अररिया रेलखंड के लिए सुपौल पिपरा के बीच भूमि सर्वेक्षण का काम पूरा कर लिए जाने के बाद सुपौल से अररिया नई रेल खंड के प्रथम भाग पर निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। सुपौल से पिपरा तक 22 किलोमीटर लंबी रेल लाइन के निर्माण के लिए 181 करोड़ रुपए जारी कर दिया गया है। पूर्व मध्य रेलवे के द्वारा पूर्व में निविदा निकाली गई थी जिसे रेल विभाग द्वारा स्वीकृत प्रदान कर दिए जाने के बाद विभाग ने लगभग 181 करोड़ रुपया भी जारी कर दिया है। राशि स्वीकृत किए जाने के बाद अब नई रेलखंड पर कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा।
कोसी के लिए लाइफ लाइन साबित होगा नया रेलखंड : जदयू प्रवक्ता आेम प्रकाश यसादव ने बताया कि यह नई रेल लाइन कोसी के लिए आने वाले समय में लाइफ लाइन साबित होगी। इस अवसर पर जिला जनता दल यू के कार्यकर्ताओं ने ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव बधाई दी है। बधाई देने वालों में जदयू जिलाध्यक्ष रामविलास कामत, अमर कुमार चौधरी, राजेंद्र प्रसाद यादव, युगल किशोर अग्रवाल, जगदीश प्रसाद यादव, हरेकांत झा, अशोक चौधरी, मो. खुर्शीद आलम शामिल हैं।
परियाेजना के लिए 1600 करोड़ की राशि स्वीकृत
इस रेल लाइन को अररिया-गलगलिया रेल लाइन से जोड़ा जाना है। रक्षा मंत्रालय ने सुपौल-अररिया-गलगलिया रेल लाइन को पिछले साल नवंबर माह में ही सामरिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण मानते हुए राष्ट्रीय सुरक्षा परियोजना में शामिल कर लिया था। केंद्र सरकार ने परियोजना के लिए 1600 करोड़ की मंजूरी दी थी। परियोजना के तहत सुपौल और अररिया के बीच 12 नए रेलवे स्टेशन का निर्माण किया जाएगा।
नप की 5. 162 व ग्रामीण क्षेत्र के 355.242 एकड़ जमीन अधिग्रहीत
सुपौल से पिपरा तक के लिए 360 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया गया इसमें नगर परिषद क्षेत्र की 5.162 एवं ग्रामीण क्षेत्र के 355.242 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया गया है। अररिया से सुपौल के बीच नई ब्रॉड गेज लाइन का 58 किलोमीटर भाग सुपौल जिले से होकर गुजरेगी। सुपौल अररिया रेल खंड के लिए कुल 1751. 432 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया जाना है। बिहार के उर्जा एवं मद्य निषेध मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव ने रेल मंत्री पीयूष गोयल एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देते हुए खुशी जाहिर की। बधाई देने वालों में सांसद दिलेश्वर कामेत, बिहार विधान परिषद के उपसभापति हारून रशीद, विधायक अनिरुद्ध प्रसाद यादव, वीणा भारती पूर्व विधायक लखन ठाकुर ने बधाई दिया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/2YOR4n4
दैनिक भास्कर,,1733
No comments:
Post a Comment