काेराना से बिहार में 13वीं माैत हुई है। एनएमसीएच में रविवार की सुबह कोरोना संक्रमित सीवान के मंझौली गांव निवासी 60 वर्षीय रामप्रवेश पंडित की मौत हो गई। संक्रमित मरीज को 22 मई को भर्ती कराया गया था। एनएमसीएच के अधीक्षक डॉ निर्मल कुमार सिन्हा बताया कि वह किडनी, डायबिटीज सहित अन्य बीमारियों से पीड़त था। वह 20 मई को कोलकाता से पास बना कर घर वापस लौटा था।
रविवार को राज्य के 30 जिलों में 180 मरीज मिले। राज्य में अब कुल कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 2574 हो गई है। पटना में संपतचक, कुम्हरार, मंदिरी और दीदारगंज में एक-एक संक्रमित मिले। इन चार पाॅजटिव के साथ पटना में मरीजाें की संख्या 200 पहुंच गई है।
पटना के अलावा रविवार को कटिहार में 38, बांका में 20, रोहतास और नवादा में 12-12, पर्वी चंपारण में 11, पूर्णिया में 10, बेगूसराय में 9, सारण, मुंगेर, अरवल और भागलपुर में 6-6, समस्तीपुर में 4, मधुबनी, कैमूर, जहानाबाद, पश्चिम चंपारण, गया, शेखपुरा, नालंदा, गोपालगंज में 3-3, खगड़िया और सुपौल में 2-2, जहानाबाद, नवादा, औरंगाबाद, जमुई, सीवान और लखीसराय में एक-एक केस मिले।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/2ZwvW5p
दैनिक भास्कर,,1733
No comments:
Post a Comment