कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए जिले की स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार यूज एंड थ्रो वाली पीपीई किट की जगह पर वैकल्पिक वाॅशिंग पीपीई किट तैयार कर डॉक्टरों और कर्मियों काे उपलब्ध करा रही है। इसके पूर्व जिला स्वास्थ्य समिति की ओर से यूज एंड थ्रो पीपीई किट की जगह पर 1600 रुपए लागत वाली वाॅशिंग पीपीई किट तैयार की गई थी लेकिन, अब सदर अस्पताल प्रबंधन मात्र 250 रुपए की लागत वाली सस्ती और वैकल्पिक वाॅशिंग पीपीई किट तैयार कर स्वास्थ्यकर्मियों व डॉक्टरों के बीच उपलब्ध करा रहा है। इस किट में खासियत यह है कि इसका उपयोग बार-बार किया जा सकता है। प्रथम चरण में प्रयोग के तौर पर 100 वाॅशिंग पीपीई किट तैयार किया गया है जिसे सदर अस्पताल के स्वास्थ्यकर्मियों व डॉक्टरों के बीच उपलब्ध कराया जा रहा है जो उपयोगी साबित हो रहा है।
सोडियम हाइड्रोक्लोराइड के घोल में धाेकर दोबारा करेंगे इस्तेमाल
सदर अस्पताल के प्रबंधक शंभू शरण सिंह बताते है कि राज्य स्वास्थ्य समिति की ओर से आपूर्ति कराई जा रही यूज एंड थ्रो पीपीई किट महंगी है। उक्त पीपीई किट का उपयोग एक ही बार किया जा सकता है। सदर अस्पताल में प्रतिदिन करीब 200 कर्मचारी कार्य करते है। सभी को प्रतिदिन किट उपलब्ध कराना चुनौती बनी हुई थी। विकल्प के रूप में सस्ती पीपीई किट तैयार की गई है जो हर दृष्टिकोण से सुरक्षित है। किट का पुन: उपयोग करने से पहले इसे सोडियम हाइड्रोक्लोराइड के घोल में वाॅश किया जाता है। 100 पीपीई किट का वितरण स्वास्थ्यकर्मियों के बीच किया गया है।
दूसरे अस्पतालाें में किट उपलब्ध कराई जाएगी
सस्ती पीपीई किट सुरक्षित व टिकाउ है। इसका उपयोग वाशिंग कर बार-बार किया जा सकता है। खासकर स्वास्थ्यकर्मियां व डॉक्टरों के लिए यह किट उपलब्ध कराई गई है। प्रथम चरण में इसका उपयोग सदर अस्पताल में किया जा रहा है। अन्य अस्पंतालों में भी इस तरह के किट का उपयोग किया जाएगा।
- डाॅ. राकेश चंद्र सहाय वर्मा, सिविल सर्जन, सीतामढ़ी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/3ebnBIz
दैनिक भास्कर,,1733
No comments:
Post a Comment