स्थानीय रेलवे स्टेशन पर बुधवार कि सुबह छत्रपति शिवाजी टर्मिनल(मुंबई) से किशनगंज जा रहे श्रमिक स्पेशल से चेन पुलिंग कर तीन सौ से अधिक प्रवासी उतर कर घर की ओर चल दिए। इनमें पटोरी, मोहनपुर एवं मोरवा के अलावे सीमावर्ती जिला वैशाली के भी लोग थे। उनकी तलाश हो रही है। वहीं, 30 लोगों को जीआरपी ने पकड़कर क्वारेंटाइन सेंटर भेज दिया।
ऐसे उतर जाते हैं प्रवासी
बछवाड़ा-हाजीपुर रेलखंड पर पटोरी से बछवाड़ा की ओर दोहरी रेल लाइन हाल ही में चालू किया गया। हाजीपुर की तरफ से आने वाली गाड़ी 25 न. गेट के नजदीक डाउनलाइन पर आने के लिए काफी धीमी हो जाती है। इससे प्रवासियों को ट्रेन से कूदने या उतरने का मौका मिल जाता है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/36p3BzC
दैनिक भास्कर,,1733
No comments:
Post a Comment