Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Wednesday, May 20, 2020

ऑटो से बरामद हुई शराब की खेप, चालक गिरफ्तार

उत्पाद पुलिस ने मंगलवार की रात बालगुदर पुल के पास से शराब लदी एक ऑटो को जब्त किया है। उत्पाद पुलिस की इस कार्रवाई के दौरान ऑटो चालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। अधीक्षक उत्पाद शैलेंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि ऑटो से शराब की खेप लाई जा रही है।

इस सूचना पर इंस्पेक्टर उत्पाद प्रकाश कुमार एवं एएसआई भूपेंद्र कुमार सिंह सहित पुलिस जवानों द्वारा छापेमारी की गई। इस क्रम में बड़हिया के गंगासराय की तरफ से एक ऑटो पर शराब की खेप लाई जा रही था, जो लखीसराय शहर की तरफ आ रहा था। उत्पाद पुलिस ने ऑटो को रोक कर जांच की जो सीट के नीचे से 88.5 लीटर शराब बरामद किया गया।

बरामद शराब हरियाणा एक्साइज का एपीसोड ब्रांड का है। उन्होंने बताया कि 750 एमएल का 188 बोतल शराब बरामद किया गया। इसके अलावा ऑटो चालक बड़हिया दुर्गा मंदिर के पास के रहने वाले सिंटू कुमार को गिरफ्तार किया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Recovered liquor from auto, driver arrested

https://ift.tt/2Tn0nXO
दैनिक भास्कर,,1733

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot