Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Saturday, May 9, 2020

पटना से सिंघाचौरी लाया गया भरत का शव 3 घंटे तक वाहन में पड़ा रहा

नानपुर थाना क्षेत्र के सिंघाचौरी गांव स्थित फकीर तकिया टोला में गुरुवार की शाम बकरी चराने को लेकर हुई दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प में गंभीर रूप से जख्मी भरत दास की मौत पीएमसीएच में इलाज के दौरान हो गई। शनिवार की सुबह जैसे ही शव गांव लाया गया, एक बार फिर से तनाव शुरू हो गया। इस दौरान लोगों को समझाया गया कि अभी कोराना का संकट चल रहा है। इसके बाद अंतत: शव का अंतिम संस्कार 3 घंटे के बाद पंचायत भवन स्थित श्मशान में किया गया। तब तक शव वाहन में पड़ा रहा। वहीं पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। बता दें कि शनिवार की सुबह 9 बजे भरत दास का शव पटना से गांव लाया गया।
सूचना पर पुपरी एसडीओ धनंजय कुमार, डीएसपी संजय कुमार पांडेय, बोखड़ा बीडीओ अमरेंद्र पंडित, सीओ अवधेश कुमार श्रीवास्तव, पुलिस इंस्पेक्टर विजय कुमार, प्रभारी विजय कुमार सिंह, नानपुर थानाध्यक्ष राम प्रवेश उरांव के अलावा चोरौत और रुन्नीसैदपुर थाने की पुलिस, रैपिडेक्शन फोर्स और जिला पुलिस बल ने मोर्चा संभाला। पुलिस ने शव को घर पर ले जाने के बदले परिजनों से सिंघाचौरी पंचायत भवन के समीप ही श्मशान में अंतिम संस्कार कराने का आग्रह किया। तीन घंटे की मशक्कत के बाद परिजन उक्त स्थल पर शव का अंतिम संस्कार के लिए राजी हुए।

प्राथमिकी में जाेड़ी गई धारा 302 और 307, 2 लोगों को पुलिस ने भेजा जेल

स्थिति को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी अभियुक्त मोहम्मद सलीम को गिरफ्तार कर लिया। इसके एक दिन पूर्व शुक्रवार को आरोपी मोहम्मद शफीक उर्फ भोला को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। घटना के बाबत मृतक की चाची व भागवत दास की पत्नी सिया देवी उर्फ संझा देवी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी। इसमें फकीर तकिया टोला के मोहम्मद शफीक साह उर्फ भोला, समशीर साह, तनवीर साह, शम्मी साह व सलीम उर्फ जसीम अहमद समेत 20 लोगों को नामजद किया गया है। भरत की मौत के बाद प्राथमिकी में धारा 307 के अलावा धारा 302 जोड़ दी गई। डीएसपी ने अनुसंधानकर्ता विजय कुमार सिंह के जगह पर अनुसंधान का कमान नानपुर थानाध्यक्ष राम प्रवेश उरांव को सौंपा है। उन्होंने थानाध्यक्ष को सभी नामजद अभियुक्तों को अविलंब गिरफ्तार करने का आदेश दिया है। वहीं, गांव में उत्पन्न तनाव के मद्देनजर शनिवार की दोपहर एसपी अनील कुमार सिंघाचौरी गांव पहुंचे जहां मृतक के परिजनों से मिलकर सांत्वना दी। कहा कि किसी भी स्थिति में दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। एहतियात के तौर पर पंचायत भवन एवं मध्य विद्यालय सिंघाचौरी में मजिस्ट्रेट के साथ रैपिड एक्शन फोर्स व जिला पुलिस की तैनाती कर दी गई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भरत के शव का देखकर बच्चों की आंखों से आंसू निकल पड़े।

https://ift.tt/2YNXUJF
दैनिक भास्कर,,1733

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot