Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Tuesday, May 12, 2020

एसएसबी के जवान ने अपने ही एके-47 से खुद को सीने में मारी गोली, मौत

एसएसबी 29वीं वाहिनी डी समवाय गुरपा में पदस्थापित जवान ललित भाटी ने अपने सर्विस आर्म्स से खुद को गोली मार ली। सीने में गोली लगने के बाद गंभीर हालत में सीएचसी फतेहपुर में प्राथमिक उपचार के बाद जयप्रकाश अस्पताल गया लाने के क्रम में उसकी मौत हो गई। जेपीएन में लाए जाने के बाद डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना मंगलवार की दोपहर की बताई गई है। बताया जा रहा कि एसएसबी जवान ललित भाटी संतरी डयूटी पर तैनात थे। इसी बीच यह घटना हुई।

गोली चलने की आवाज सुन कैम्प के अधिकारी व जवान उस ओर दौड़े, जहां ललित ड्यूटी पर तैनात थे। वहां देखा कि वह जमीन पर गिरा पड़े हैं। उसे तत्काल इलाज के लिए सीएचसी फतेहपुर लाया गया, जहां से चिंताजनक स्थिति में उसे बेहतर इलाज के लिए जेपीएन अस्पताल गया रेफर कर दिया गया, किन्तु रास्ते में ही मौत हो गई। इस तरह की घटना के बाद चर्चा है, कि जवान ने खुद गोली मारी है, हालांकि एसएसबी के अधिकारी स्पष्ट तौर पर कुछ नहीं कह रहे और मामले की जांच के बाद ही असली बात सामने आने की बात कह रहे हैं।
2007 में हुई थी ज्वाइनिंग, पैतृक गांव में परिजनों को दी गई खबर
एसएसबी जवान 32 वर्षीय ललित भाटी पिता स्व. श्रीराम सिंह भाटी उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के रहने वाले थे। घटना की सूचना मृतक जवान के परिजनों को दे दी गई है। वहीं जवान के शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल अस्पताल गया भेज दिया गया।कंपनी मुख्यालय में गार्ड ऑफ ऑनर देने के बाद एसएसबी के जवानों की एक टीम शव लेकर पैतृक गांव को रवाना होने की तैयारी में थी। वहीं एसएसबी के अधिकारी और जवान शोकाकुल हैं।
ड्यूटी पर रहने के दौरान ही खुद को एके-47 से मारी गोली
फतेहपुर|पारिवारिक कलह में खुद को गोली मार मौत को गले लगा लिया। वह पिछले कई माह से पारिवारिक तनाव से जूझ रहा था। जब भी उसकी घर में पत्नी या भाई से बात होती थी तो काफी टेंशन में आ जाता था। मंगलवार को भी सुबह आठ-नौ बजे के बीच में उसकी परिवार से बात हुई थी और बारह बजे ड्यूटी पर तैनात रहने के दौरान खुद के एके-47 से गोली मार उसने सदा के लिए मौत को गले लगा लिया। विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ललित पिछले कुछ माह से ज्यादा टेंशन में रहने लगा था। जब भी उसके घर से फोन आता था तो बात करते-करते वह काफी टेंशन में आ जाता था।
एक्सिडेंटल फायर था या कुछ और, हो रही है जांच
जवान की मौत गोली लगने से हुई है। यह एक्सीडेंटल फायर था और या कोई और मामला है, यह स्पष्ट नहीं हो सका है और इसकी जांच चल रही है। इसके बाद ही स्पष्ट तौर पर कुछ बताया जा सकता है। राजेश कुमार सिंह, कमांडेंट



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
SSB jawan shot himself in the chest with his AK-47, died

https://ift.tt/3dIIcE2
दैनिक भास्कर,,1733

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot