Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Tuesday, May 19, 2020

चालक की हत्या करने का आरोप लगा ग्रामीणों ने बेस कैंप कार्यालय का 4 घंटे तक किया घेराव

गत सोमवार को डुब्बा देकुली स्थित डुब्बा घाट पर ढांगर गांव निवासी नागेन्द्र पासवान की दुर्घटना में हुई मौत मामले को लेकर परिजनों व ग्रामीणों का आक्रोश मंगलवार को फूट पड़ा। पीड़ित परिवार समेत सैकड़ों आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच-104 के ढांगर स्थित बेस कैंप कार्यालय में शव रखकर घेराव किया। सभी पेटी कंट्रैक्टर उदय झा के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। आक्रोशित ग्रामीणों का आरोप था कि पेटी कॉन्ट्रेक्टर द्वारा चालक रविन्द्र पासवान की हत्या की गयी है। साथ ही पलदार नितेश पासवान को अगवा कर लिया गया है। इस कारण आक्रोशित ग्रामीणाें ने नारेबाजी कर जमकर प्रदर्शन किया। वहीं प्रशासन से अगवा व्यक्ति की रिहाई और ठेकेदार की गिरफ्तारी करने की मांग की। घटना की सूचना मिलने पर बीडीओ आलोक कुमार सिंह, मुखिया लालबाबू पासवान, पंसस सिकंदर पासवान और थानाध्यक्ष प्रमोद प्रसाद दलबल के साथ जामस्थल पर पहुंचे। इस दौरान अधिकारियों ने आक्रोशित लोगोें को शांत कराने का प्रयास किया। लेकिन ग्रामीण धर्मेन्द्र पासवान, नागेन्द्र पासवान, आनंदी देवी आदि का आरोप था कि ठेकेदार उदय झा के ट्रैक्टर पर चालक रविन्द्र पासवान की सोमवार को डुब्बा घाट पर हत्या कर पलदार नितेश पासवान काे अगवा कर बंधक बना लिया गया है। बीडीओ व थानाध्यक्ष ने समझा-बुझाकर मामले का शीघ्र निष्पादन करने का आश्वासन देकर घेराव को समाप्त कराया। इस दौरान करीब चार घंटा बाद आक्रोशितों ने घेराव को समाप्त किया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

https://ift.tt/2ZiaDEy
दैनिक भास्कर,,1733

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot