Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Monday, May 11, 2020

लॉकडाउन में घांची समाज की पहल : चार माह तक 5-5 हजार मिलेगा बिना ब्याज ऋण, आठ महीने में चुकाने हाेंगे

काेराेना संकट के इस दाैर में घांची समाज ने अपने समाजबंधुओंकाे बिना ब्याज ऋण देने का निर्णय लिया है। संभवतया: जिले का ये पहला मामला में है जिसमें अपने समाज के लाेगाें काे आर्थिक मदद देने के लिए वरिष्ठजन आगे आए हैं। शुरुआत श्री चारभुजा मंदिर घांचियों का बड़ा बास द्वारा की गई है और पदाधिकारियाें ने समाज की अन्य संस्थाओं से भी मिलकर इस पुनित कार्य में सहभागी बनने के लिए राजी किया है। समाज के अध्यक्ष पारस भाटी ने बताया कि 50 दिनाें से लाॅकडाउन के कारण व्यापार ठप हाे गए हैं। उनके सामने आर्थिक संकट खड़ा हाे गया है।
इन संस्थाओं व समाजबंधुओं से मिल गई सहमति

भाटी ने बताया कि श्री चारभुजा मंदिर घांचियो का बड़ा बास की पहल पर पाली घांची समाज की आम न्यात, घांची समाज स्थापना दिवस समाराेह समिति, सामूहिक विवाह समिति, सूरजपोल घांची समाज, भालावतों का बास, पल्लीवालाें का बास , रामदेव रोड घांची समाज ने अपने पास पड़े बैलेंस काे इस याेजना में खर्च करने की स्वीकृति दी है। इसके अलावा पारस भाटी, रमेश पंवार, रमेश परिहार, सोनाराम परिहरिया, हीरालाल राठौड़, मुन्नालाल परिहार, भगवानचंद राठौड़, केसाराम भाटी, मोहनलाल पंवार, विजयराज भाटी, परमेश्वर भाटी, दलाराम परिहारिया, गणेशचंद्र पंवार, ओमप्रकाश परिहार, ओमप्रकाश देवड़ा, आनंद सोलंकी, बस्ती देवड़ा, माणक पंवार, प्रकाश महादेव, नकुल देवड़ा, मोहनलाल भाटी, मोहनलाल सुखाडिया, भंवरलाल लाटेचा, कालू भाटी, वीरू भाटी, रमेश परिहारिया, कुशल देवड़ा आदि से भी व्यक्तिगत या टेलीफाेन पर स्वीकृति ली गई।

हर महीने पांच हजार रुपए, चार महीने मिलेंगे
समाज चार माह के लिए संकट का समय मान कर चल रहा है। एेसे में संबंधित व्यक्ति काे हर महीने पांच हजार यानि चार महीने तक 20 हजार रुपए का ऋण दिया जाएगा। अाठ महीने के भीतर इसका भुगतान संबंधित काे करना हाेगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Initiative of Ghanchi Samaj in lockdown: 5-5 thousand will be available for four months without interest loan, will have to repay in eight months

https://ift.tt/3cq54HU
दैनिक भास्कर,,1733

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot