छातापुर प्रखंड क्षेत्र के जीवछपुर वार्ड-3 के समाजसेवी बिखो शर्मा ने महादलित परिवार के 500 निःसहाय महिलाओं के बीच राहत सामग्री का वितरण किया। इस दौरान समाजसेवी श्री शर्मा ने चूड़ा, मुरही, साबुन, मास्क और सैनिटाइजर बांटा। श्री शर्मा ने बताया कि कोरोना वायरस के इस महामारी के दौरान सारा देश लड़ रहा है।
वहीं इस महामारी के कारण आमलोगों पर काफी असर पड़ा है। जिसके कारण लोगों को एक वक्त का खाना भी दुर्लभ हो गया है। कहा कि लॉकडाउन के चलते रोज कमाने वालों मजदूरों पर काफी असर पड़ा है। जिसके कारण मजदूर वर्ग के लोगों को रोजगार की समस्या उत्पन्न हो गई है। साथ ही लोगों को घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो रहा है। इसी को लेकर महादलित महिलाओं के बीच राहत सामग्री का वितरण किया जा रहा है। साथ ही इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग और सरकार के द्वारा दिए गए निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन करने का आग्रह किया जा रहा है। ताकि इस महामारी से बचने में सहायता मिल सके।
उन्होंने लोगों से अपील की है कि बाहर से आने वाले लोगों की सूचना अविलंब प्रशासन को दें ताकि ससमय उसकी जांच हो सके। मौके पर किरण भारती, गौरी कुमारी, मुकेश कुमार व अन्य लोग मौजूद थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/2zo4fRx
दैनिक भास्कर,,1733
No comments:
Post a Comment