मायागंज अस्पताल के 87 पीजी डाॅक्टराें से शाेकाॅज पूछे जाने के मामले में बुधवार काे नाैलखा परिसर में मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल के यहां फैसला हाेगा। शाेकाॅज का जबाव देने वाले डाॅक्टराें पर कार्रवाई होगी या फिर माफी के साथ छोड़ दी जाएगी, यह तय होगा। काॅलेज काउंसिल की बैठक में विभागाध्यक्षाें का मंतव्य लिया जाएगा।
बता दें कि 22 अप्रैल काे एक पीजी डाॅक्टर के काेराेना पाॅजिटिव हाेने के बाद अधीक्षक डाॅ. आरसी मंडल के आवास पर पीजी डॉक्टरों ने हंगामा किया था। पीजी डाॅक्टराें ने सभी की सैंपलिंग कराने और सेफ्टी किट की मांग की थी। हंगामे में बरारी पुलिस को हस्तक्षेप करनी पड़ी थी। इसके बाद 23 और 24 अप्रैल काे सभी ने अपनी मर्जी से ही सैंपल दिए और हाेम क्वारेंटाइन में चले गए। रिपाेर्ट निगेटिव आने के बाद भी ड्यूटी पर नहीं लौटे। काॅलेज प्रबंधन के शाेकाॅज पूछने पर काम पर लौटे। प्रिंसिपल डाॅ. हेमंत कुमार सिन्हा ने बताया, बुधवार काे शिक्षकों की बैठक में शाेकाॅज के जबाव पर फैसला होगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/3by6Sxy
दैनिक भास्कर,,1733
No comments:
Post a Comment