Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Sunday, May 24, 2020

मकई लोड करने में दो पक्षों में झड़प, 8 जख्मी

मक्के की फसल को ट्रैक्टर पर लोड कर पहले ले जाने को लेकर हुए आपसी विवाद में आधा दर्जन से अधिक लोगों के घायल होने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार धमदाहा थानाक्षेत्र के बरदेला पंचायत के तरौनी गांव में शनिवार की देर रात्रि मकई के फसल को पहले हम पहले हम ले जाने को लेकर विवाद उत्पन्न हुआ।

इसी बीच दोनों पक्षों के बीच मारपीट हो गई। मारपीट की घटना में दोनों पक्षों से कुल आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस संबंध में धमदाहा थानाध्यक्ष राजकिशोर शर्मा ने बताया कि तरौनी निवासी मो अफ़रोज एवम मो. दिलदार दोनों पक्षो के बीच विवाद शुरू हो गया। इसमें दोनों पक्षों से कुल आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

सभी घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल उपचार हेतु भेजा गया। उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों ने आवेदन दिया है। इसमें प्रथम पक्ष के मो. अफरोज के द्वारा आठ लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। इसमें मो अल्फाज, मो. दिलदार, मो. शमीम, मो. तबरेज, असमीना खातून, नगमा खातून, सबनम खातून, जमीला खातून सभी तरौनी के नाम शामिल हैं तो वही दूसरे पक्ष से दिलदार के द्वारा नौ लोगों के विरुद्ध आवेदन दिया गया है।

इससे मो. अफरोज, मो. जावेद, मो परवेज, मो. रज्जाक, मो कलीम, मो. असलम, गुड़िया खातून, जाहिरा खातून, नजीरा खातून सभी तरौनी के नाम शामिल हैं।थानाध्यक्ष राजकिशोर शर्मा ने बताया कि दोनों पक्षों से कुल 17 लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। आगे की कार्रवाई की जाएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

https://ift.tt/3eh64ig
दैनिक भास्कर,,1733

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot