Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Sunday, May 17, 2020

दिल्ली से ट्रक में सवार होकर 90 प्रवासी मजदूर पहुंचे चौसा, किए गए क्वारेंटाइन

देश के अन्य प्रदेशों से आने वाले प्रवासी मजदूरों की सिलसिला दिन- प्रतिदिन बढ़ते जा रहा है। रविवार की शाम करीब पांच बजे ट्रक पर सवार होकर 90 प्रवासी मजदूर तीन दिन की यात्रा के बाद चौसा पहुंचे। प्रवासी मजदूर चौसा प्रखंड के चंदा गांव निवासी मोहम्मद निसामुल, मंसूर, जोगो मुनि तथा प्रकाश मुनि ने बताया कि 15 की भोर चार बजे दिल्ली मंडावली से एक 12 चक्का ट्रक में सवार 90 मजदूर अलग-अलग गांव के लिए सवार होकर निकले थे। जिसमें चौसा प्रखंड के चंदा, पैना के 40 और पुरैनी प्रखंड के नरदह गांव के 50 मजदूर सवार हुए थे।

जो 17 मई रविवार को चंदा पहुंच गए। मोहम्मद सत्तार, मोहम्मद मुख्तार, शौकत आलम, सूरज मुनि, दिलीप मुनि तथा रामचंद्र राम आदि ने बताया कि रेल टिकट ऑनलाइन बुकिंग हो रहा था, वे लोग बुकिंग कराने के लिए कई दिन लोगों का सहयोग लेने का प्रयास किए लेकिन कोई भी सहयोग करने को तैयार नहीं हुआ।

पिछले दो माह से वे लोग किराए के रूम में कर्ज लेकर घर से रुपए मंगाकर खा रहे थे। इसी कारण सभी लोग इकट्ठा होकर एक किराए पर 12 चक्का ट्रक किराए पर तय किए। प्रत्येक व्यक्ति 2500 रुपए गाड़ी मालिक को किराया दिया। यहां पहुंचने के बाद प्रशासन ने सभी मजदूरों को क्वारेंटाइन सेंटर भेज दिया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
90 migrant laborers arrived in Chausa from Delhi, quarantine carried out

https://ift.tt/2ZeBcL4
दैनिक भास्कर,,1733

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot