Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Thursday, May 21, 2020

रियल टाइम पीसीआर मशीन से प्रतिदिन 96 कोरोना संक्रमण के सैंपल की हो सकेगी जांच

देश में फैले कोरोना महामारी संकट से निबटने का लिए अपना योगदान देते हुए दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) ने अपने रियल टाइम पीसीआर मशीन को राज्य सरकार को उपलब्ध करवाने का निर्णय लिया है|जन संपर्क पदाधिकारी मो मुदस्सीर आलम ने बताया कि रियल टाइम पीसीआर मशीन सीयूएसबी के बायोटेक्नोलॉजी विभाग के प्रयोगशाला में उपलब्ध है। इससे प्रतिदिन 96 सैंपल की जांच हो सकती है।

कुलपति प्रोफेसर हरिश्चंद्र सिंह राठौर की अनुशंसा पर सीयूएसबी के टेस्टिंग उपकरण को अनुग्रह नारायण मेडिकल कॉलेज के प्रबंधन को सौंपने का निर्णय लिया है। इसी क्रम में सीयूएसबी के कुलसचिव कर्नल राजीव कुमार सिंह ने बायोटेक विभाग के प्राध्यापकों के साथ अनुग्रह नारायण मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ हिरण्य गर्भ अग्रवाल और उनकी टीम को रियल टाइम पीसीआर के इस्तेमाल करने के प्रक्रिया को बताया।

कुलसचिव कर्नल राजीव कुमार सिंह ने बताया कि आमतौर पर कोविड-19 यानि कोरोना की जांच के लिए ट्रूनैट मशीन का इस्तेमाल होता है। लेकिन सरकार के विशेषज्ञों ने बताया कि जांच के लिए रियल टाइम पीसीआर का भी उपयोग किया जा सकता है। सिंह ने बताया कि बिहार सरकार के प्रधान सचिव संजय कुमार के अनुरोध पर विवि इस मशीन को अनुग्रह नारायण मेडिकल कॉलेज और अस्पताल को उपलब्ध कराने जा रही है। इससे करीब 100 सैंपलों को जांच में सहायता मिलेगी जिससे कोरोना टेस्टिंग के सरकार के प्रयास को गति मिलेगी।
जिले में कोविड -19 की जांच में आएगी तेजी
प्रतिदिन 5 हजार नए मरीजों की संख्या बढ़ रही है। जांच में आई तेजी की वजह से कोविड - 19 पीड़ित मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। वहीं देश के साथ - साथ बिहार व गया जिले में लगातार आ रहे प्रवासियों की वजह से कोरोना पॉजिटिव केस बढ़ते जा रहे हैं। सीयूएसबी द्वारा उपलब्ध कराए गए रियल टाइम पीसीआर मशीन से गया जिले में कोविड -19 की जांच में तेज़ी आएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
A sample of 96 corona infections will be tested daily with a real-time PCR machine

https://ift.tt/3bW3UTs
दैनिक भास्कर,,1733

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot