राज्य आयुक्त निःशक्तता डा. शिवाजी कुमार ने गुरुवार को कोविड-19 के दौरान दिव्यांगजनों के सुरक्षा एवं संरक्षण के लिए वीडियो काॅन्फ्रेसिंग के माध्यम से आॅनलाईन लोक अदालत के माध्यम से सुनवाई की। जिसमें डीएसओ सुधा गुप्ता, एडीएसएस अतुल कुमारी तथा स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी शामिल हुए। इस मौके पर राज्य नि:शक्तता आयुक्त ने कोरोना संकट की अवधि में दिव्यांगजनों की बुनियादी आवश्यकताओं और उनकी शिकायतों के निवारण को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए।
एडीएसएस अतुल कुमारी ने बताया कि प्रत्येक प्रखंड में स्थित बुनियाद केंद्र पर कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया गया है जो दूरभाष के माध्यम से दिव्यांजनों की समस्याओं जैसे राशन कार्ड, मनरेगा के तहत जाॅब कार्ड, पेंशन आदि से संबंधित मामलों को सुनेंगे और समाधान के लिए विभागीय समन्वय स्थापित कर कार्य करेंगे।
इसके अतिरिक्त अन्य संचालित विभागीय योजनाओं में प्राप्त आवेदनों की जाॅच कर अपलोड करवाने के लिए प्रखंड स्तर पर सहयोग करेंगे एवं कार्य प्रगति की सूचना से उन्हें अवगत कराएंगे। जिससे दिव्यांगजनों की समस्याओं का तत्काल निष्पादन किया जा सके।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/3gmeCGu
दैनिक भास्कर,,1733
No comments:
Post a Comment