प्रखंड के फतेहपुर पंचायत के दीघा टोला गांव में मिले कोरोना वायरस की खबर से गांव वाले दशक में है। हालांकि उक्त मरीज परिवार एवं गांव वालों के संपर्क में नहीं आया था। लेकिन फिर भी गांव के लोग खबर सुनते ही पहले से ज्यादा सावधानियां बरत रहे हैं। गांव की सड़कें एवं गलियां खाली दिख रही हैं। बेवजह लोग घरों से निकलना पूरी तरह बंद कर दिए हैं। फतेहपुर पंचायत के दीघा गांव में मंगलवार को एक कोरोना पॉज़िटिव मरीज मिलने की खबर से गांव में भय का माहौल बना है। करीब 200 घरों के इस गांव में अधिकतर लोग अपने घरों से बाहर निकलने से बच रहे हैं।
ग्रामीणों ने लगाई खुद पर पाबंदी, रास्ते सील
गांव के वार्ड सदस्य विश्वकर्मा चौहान ने बताया कि पहले ही गांव के लोगों द्वारा लॉक डाउन की वजह से कई तरह की पाबंदी दिया लग गई थी। फिलहाल गांव के युवक के पॉजिटिव मिलने से गांव में सख्ती देखने को मिल रही है। हालांकि पॉजिटिव मरीज के संपर्क में परिवार एवं गांव के लोग नहीं आए हैं। उक्त मरीज महाराष्ट्र के नासिक से आने के बाद से ही कोरेंटिन सेंटर में क्वॉरेंटाइन है। जिससे परिवार एवं गांव के लोगों पर कोई खतरा नहीं है। प्रशासन ने भी गांव एवं आसपास के इलाकों को सील नहीं किया है। फिर भी एहतियात के तौर पर लोगों ने घरों से निकलना काफी हद तक कम कर दिया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/2yKHxmH
दैनिक भास्कर,,1733
No comments:
Post a Comment