Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Sunday, May 17, 2020

दो युवक पैदल ही झारखंड के धनबाद से पहुंचे उदाकिशुनगंज

उदाकिशुनगंज के एसबीजेएस मैदान पर बने निबंधन केन्द्र पहुंचे सत्तो मुखिया का बेटा संजीव कुमार एवं फेकनदेव चौधरी के पुत्र पप्पू ने बताया कि वह धनबाद में सिलेंडर फैक्ट्री में रहकर काम करता था।काम बंद होने पर खाने-पीने के लाले पड़ गए। इस कारण जब कोई साधन नहीं मिला तो वे अपने दोस्तों के साथ पैदल ही घर आने का मन बना लिया। फिर अपना सामान पीठ पर लेकर घर की ओर निकल पड़े।

रात में पैदल चलने के बाबत पूछने पर उसने बताया कि रात में भी वे चलते थे। थकान होने पर सड़कों पर सो जाते थे। पैदल चलने के दौरान रास्ते में किसी ने कुछ दे दिया तो वह खा लेते थे। अन्यथा सीधे पानी पीकर चलते रहते थे। निबंधन केंद्र उदाकिशुनगंज पहुंचा तो उसे खुशी का ठिकाना नहीं रहा क्योंकि उसे अब अपना घर मिल गया था। निबंधन केंद्र में कार्यरत शिक्षकों ने दोनों का भरपूर सहयोग किया और हौसला बढ़ाया। लोगोंने दोनों के जज्बे को सलाम करते हुए स्वागत किया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Two youths reached Dhanbad, Jharkhand on foot from Udkishunganj

https://ift.tt/2WDlAz0
दैनिक भास्कर,,1733

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot