केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से बुधवार को एमएसएमई के लिए की गई राहत पैकेज की घोषणाओं से लघु और कुटीर उद्योगों को बड़ी राहत मिलेगी। जिले के उद्यमियों में इससे नई ऊर्जा का संचार हुआ है। उन्होंने कहा है कि इससे सेक्टर की परिभाषा बदल जाएगी। उद्यमी अवनीश किशोर ने कहा कि लॉकडाउन में आर्थिक पैकेज की मदद अर्थव्यवस्था के लिए संजीवनी है। लोकल प्रोडक्टस को ब्रांड के रूप मे स्थापित करने में सरकार की ओर से किया गया यह प्रयास काफी कारगर साबित होगा। कोरोना के कारण बाजार की मांग बुरी तरह प्रभावित हुई है। उत्तर बिहार खुदरा वस्त्र व्यवसायी संघ मुजफ्फरपुर के अध्यक्ष भरत कुमार झुनझुनवाला ने कहा कि लॉकडाउन के कारण दुकानें बंद हैं। कहा कि अगर कपड़े को निरंतर उलट-पुलट न किया जाए तो तह से कटने का डर, प्लास्टिक में रखे होने से उमस की वजह से रंग खराब होने का डर और चूहा काटने का भी डर सताए जा रहा है। अब सरकार कम से कम सप्ताह में दो या तीन दिन ही 4-5 घंटे तक दुकान खोलने की अनुमति दे। नॉर्थ बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स के मीडिया प्रभारी सज्जन शर्मा ने कहा कि कोरोना महामारी में सरकार ने 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज की घोषणा की है। इससे अर्थव्यवस्था में गति आएगी। वहीं चैंबर अध्यक्ष मोतीलाल छापड़िया ने कहा कि देर आ दुरुस्त आए। आर्थिक पैकेज से देश आत्मनिर्भर बनेगा।
लघु व कुटीर उद्योग के लिए है संजीवनी
- लघु उद्योग भारती के प्रदेश महामंत्री शिव शंकर प्रसाद साहू ने कहा कि भारत सरकार की ओर से आर्थिक पैकेज की घोषणा लघु एवं कुटीर उद्योगों के लिए बेहतरीन योजना है। इससे एमएसएमई देश की तकदीर बदलने में अपना अहम रोल निभाएगी। कपड़ा व्यवसायी हरीश जिंदल ने सीएम से थोक कपड़ा व्यवसाय को खोलने की मांग की।
- लघु उद्योग भारती के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्याम भीमसेरिया ने कहा कि सरकार के पैकेज से छोटे मझोले कुटीर उद्योग के विकास को बल मिलेगा। बिना गारंटी लोन देने का फैसला स्वागतयोग्य है। 45 लाख उद्योगों को राहत मिलेगा। वे अपने उद्योग को विस्तार दे सकेंगे। 3 लाख करोड़ का लोन कोरोना से उबरने का मौका देगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/2yKHxmH
दैनिक भास्कर,,1733
No comments:
Post a Comment