पुलिस कार्यालय में मंगलवार को एसपी अरविंद गुप्ता ने पुलिस पदाधिकारियों के साथ क्राइम मीटिंग की। एसपी ने पुलिस पदाधिकारियों से तीन माह के आपराधिक घटनाओं पर चर्चा की। एसपी ने थानाध्यक्षों को अपराध में कमी लाने को लेकर निर्देश दिए। थानाध्यक्षों को वारंटियों को जल्द गिरफ्तार करने का निर्देश दिया। साथ ही थानाध्यक्षों को क्वारेंटाइन सेंटरों पर निगरानी रखने का निर्देश दिया। ताकि कोई अप्रिय घटना नहीं हो। क्वारेंटाइन सेंटर के लोगों को परिजनों से मिलने पर पाबंदी लगाई गई है। अगर, क्वारेंटाइन सेंटर के किसी व्यक्ति के परिजन को सेंटर में आते-जाते पकड़ा गया तो उन पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने क्वारेंटाइन सेंटर के पास माइकिंग कर लोगों को जागरूक करने की अपील की है। एसपी ने बताया कि कटोरिया थानाध्यक्ष राकेश कुमार को लूटकांड मामले का एक सप्ताह में खुलासा कर मोबाइल और बाइक बरामद किया। साथ ही गिरफ्तारी और पेंडिंग केस को पूरा करने पर पुरस्कृत जाएगा। बांका थाने के एक सब इंस्पेक्टर राज किशोर सिंह व रजौन थानाध्यक्ष नीरज तिवारी को उनके कार्य कुशलता को लेकर भी पुरस्कृत किया जाएगा। एसपी ने बताया कि किसी भी पुलिस पदाधिकारी व पुलिस कर्मी अगर शराब के मामले में संलिप्त मिलते हैं तो उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। किसी भी थाना के कर्मी अगर शराब के मामले में पकड़े जाएंगे तो संबंधित थानाध्यक्ष पर भी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने पिछले दिनों बांका टाउन थाने में पदस्थापित एसआई रामपृत पासवान के शराब पीने के मामले में टाउन थानाध्यक्ष राजेश झा से स्पष्टीकरण मांगा है।
एसपी ने बताया कि लॉकडाउन को लेकर सख्ती जारी रहेगी। हाट बाजार, एटीएम, सीएसपी में खासकर सोशल डिस्टेंसिंग के पालन करने का निर्देश दिया गया है। एसपी ने बताया कि इसके अतिरिक्त दो पहिया वाहन पर एक सवारी, जबकि चार पहिया वाहन पर चालक के अतिरिक्त दो पहिया वाहन ही सवारी कर सकते हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/3dGmsZ8
दैनिक भास्कर,,1733
No comments:
Post a Comment