Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Wednesday, May 13, 2020

पॉजिटिव निकले दोनों प्रवासी काेलकाता से पैदल और गाड़ियों में पहुंचे थे बंदरा

प्रखंड क्षेत्र के 2 लोगों को फिर से कोरोना पाॅजिटिव हाेने के बाद लोगों में फिर से खौफ बढ़ गया है। अब तक यहां 4 कोरोना पाॅजिटिव पाए गए हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद बुधवार की देर शाम प्रखंड के संबंधित क्वारेंटाइन सेंटराें पर प्रखंड स्तरीय अधिकारी फिर से हरकत में आ गए। देर रात जिला प्रशासन ने एंबुलेंस भेज कर दाेनाें काे शहर स्थित ग्लाेकल अस्पताल में आइसोलेट किया है।
सूत्रों का बताना है दाेनाें पैदल तथा बस-ट्रक या अन्य गाड़ियों के माध्यम से बीते सोमवार को गांव पहुंचे। दाेनाें ने गांव में आकर लाेगाें काे भ्रमित किया। मुखिया ने बताया कि काेलकाता से दाेनाें गांव आकर सीधे घर गए। घर में दाे से तीन घंटे तक रुके भी। एक की उम्र 18 साल व दूसरे का उम्र 25 साल है। दाेनाें कोलकाता में राज मिस्त्री का काम करते हैं। बीडीओ अलख निरंजन ने बताया कि दोनों रिश्ते में भाई बताए जा रहे हैं। दाेनाें की कांटेक्ट हिस्ट्री खंगाली जा रही है। जिसे सेंटर से ये ठहरे थे। उस सेंटर पर कुल 92 प्रवासी क्वारेंटाइन है। प्रखंड का यह दूसरा सेंटर हैं, जहां से बुधवार काे दो काेराेना पाॅजिटिव हैं। इससे पहले प्रखण्ड सेंटर से दाे पाॅजिटिवमिले थे।
कोलकाता से आए मजदूराें में से मुराैल का एक संदिग्ध भी कोरोना पाॅजिटिव निकला
पिछले 5 मई को बंगाल के 24 परगना जिले से एक ट्रक पर लदकर बंदरा, बाेचहां अाैर मुराैल के मजदूर अाए। इन्हीं प्रवासियों में से मुरौल का एक 25 वर्षीय युवक कोरोना पाॅजिटिव पाया गया है। सीओ पवन कुमार झा ने बताया कि प्रवासियों का दल पीएचसी पहुंचा। जहां पर मुराैल के युवक की स्क्रीनिंग हुई, बाकी अपने प्रखंड मंें चले गए। 5 मई से ही उसे प्रखंड स्तरीय क्वारेंटाइन सेंटर में रखा गया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

https://ift.tt/2yKHxmH
दैनिक भास्कर,,1733

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot