गया पंडित दीनदयाल रेलखंड के परैया स्टेशन के समीप गढ़ परैया टोला के ग्रामीणों ने सेवाभाव का जज्बा दिखाया। मोरहर नदी पर बने रेल पुल पर डेढ़ घंटे खड़ी श्रमिक स्पेशल ट्रेन में यात्री हलकान व परेशान दिखे। इसके बाद परैया खुर्द टोला गढ़ परैया के बूढ़े, जवान और बच्चे दौड़ पड़े। सभी ने डेढ़ घंटे तक बर्तनों से पानी सभी तक पहुंचाया। ट्रेन खुलने के भय से मजदूर ट्रेन से नहीं उतर रहे थे, लेकिन प्यास से उनकी स्थिति बिगड़ी हुई थी।
इसके बाद एक दो मजदूरों ने ग्रामीण पटरी किनारे मवेशी चराते देखा और पानी मांगा। इसके बाद तो ग्रामीणों का तांता लग गया पानी पिलाने लगे। युवक सुरेंद्र कुमार ने बताया कि ग्रामीण जब सेवाभाव से पानी पिलाने जुटे तब देखते ही देखते उसमें बच्चे बूढ़े सभी शामिल हुए। बच्ची सुप्रिया, सुप्रीति, कुंदन के साथ अन्य ने सहयोग के साथ जज्बा का प्रदर्शन किया। एकांत जगह में पानी पिलाने से जहां मजदूर हर्षित दिखे। वहीं ट्रेन में सवार वृद्ध, महिला व बच्चों ने ग्रामीणों के सहयोग पर आभार व्यक्त किया।
महाराष्ट्र से प्रवासी मजदूर को लेकर लुधियाना फिर वहां से ओडिसा जा रही ट्रेन में सैकड़ों मजदूर सवार थे, जो कोरोना संक्रमण के लॉकडाउन संकट काल में घर लौट रहे है। विभिन्न समस्याओं का सामना कर
लौट रहे प्रवासियों के आंख नम हो गए। सभी के सहयोग के जज्बेको देख देश की एकता एयर अखंडता पर प्रवासी मजदूर गौरवान्वित हुए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/36B0kNB
दैनिक भास्कर,,1733
No comments:
Post a Comment