गुड़गांव रेलवे स्टेशन से स्पेशल ट्रेन में सवार होकर जाने वाले दृष्टिहीन बच्चों के लिए आज का दिन खास था, एक तो वे अपने गांव लौट रहे थे और ऊपर से ही वे रेलवे स्टेशन पर पहुंचे गुड़गांव पुलिस ने उनके लिए केक मंगवाया और उनसे केक कटवाया। वहां मौजूद पुलिस उपायुक्त सुमेर सिंह के नेतृत्व में इन 8 दिव्यांग बच्चों के साथ केक काटने और फिर उसका वितरण ट्रेन में सवार अन्य बच्चों में भी करने का भाव इन बच्चों के लिए अविस्मरणीय हो गया। पुलिस की यह भावना इन दिव्यांग बच्चों के लिए तो यादगार लम्हों के तौर पर याद रहेगी ही, परंतु जिसने भी इसको देखा वही गुड़गांव पुलिस का मुरीद हो गया।
गुड़गांव रेलवे स्टेशन से शुक्रवार लगातार तीसरे दिन प्रवासी नागरिकों को उनके पैतृक गांव सकुशल पहुंचाने के लिए स्पेशल ट्रेन की व्यवस्था की गई थी। यह ट्रेन शुक्रवार को दोपहर 2.15 बजे गुड़गांव रेलवे स्टेशन से रवाना हुई, जिसकी 20 बोगियों में 1200 यात्री बिहार के दरभंगा तक पड़ने वाली जगहों पर अपने घरों को गए। इन यात्रियों को विदा करने के लिए स्टेशन पर बादशाहपुर के एसडीएम हितेंद्र शर्मा, एसीपी अशोक कुमार, रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स से डीसीएम मनीष यादव, एसीएम अंकुर सहित कई अन्य अधिकारी पहुंचे थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/3629lz7
दैनिक भास्कर,,1733
No comments:
Post a Comment