लॉकडाउन में गलत सूचना देकर मूवमेंट पास बनवाने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाई गई है और बिना परमिट प्राप्त किए बस में प्रवासी नागरिकों को ले जाते हुए पाए जाने पर भी एक अन्य एफआईआर दर्ज की गई है। यह पहला मामला है, जब इस तरह की एफआईआर दर्ज की गई है।
पहली एफआईआर शिवाजी नगर थाने में दर्ज हुई है, जबकि दूसरी एफआईआर सेक्टर-14 के थाने में दर्ज की गई है। गलत सूचना देकर मूवमेंट पास प्राप्त करके एक टैक्सी मालिक प्रवासी नागरिकों से ज्यादा पैसे लेकर उन्हें उनके गांव भेज रहा था। आरोप है कि अलीगढ़ निवासी अमित कुमार सिंह अपनी टैक्सी एचआर55एए 3098 में प्रवासी नागरिकों को उनके गांव छोड़कर आने का काम कर रहा था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/2WDwTHv
दैनिक भास्कर,,1733
No comments:
Post a Comment