मांग लूं यह मन्नत की फिर यही जहां मिले, फिर यही गोद मिले फिर यही मां मिले...। मदर्स डे पर छात्रों ने पेंटिंग के माध्यम से अपनी मां को याद कर उनके प्रति कृतज्ञता प्रकट किया। अपने पेंटिंग व मां को दिए संदेश में छात्रों ने कहा कि थैंक्यू मां, एक छोटी सी कोशिश आपके दिए प्यार आपके प्रति समर्पित करता हूं।
आपकी प्रेरणा से जिंदगी धन्य हैं। आप हमें बेहतर और बेहतर करने के लिए प्रेरित करते रहें। और आज मुझे यकीन है कि मुझे हमेशा आप पर गर्व होगा। मदर्स डे पर डीएवी एवं बालिका विद्यापीठ के छात्र-छात्रों ने पेंटिंग के माध्यम से अपनी मां को याद किया एवं उन्हें जीवन में दिए गए योगदान के लिए याद किया। बालिका विद्यापीठ के इंटर के छात्र आदित्य सुरेका, डीएवी के दसवीं छात्र सुधांकर कुमार, छात्रा प्रियांशु, साक्षी भारद्वाज, रौशन शर्मा, नवमी की छात्रा आदिति आनंद, स्नातक की छात्रा श्रृष्टि शर्मा, दसवी के छात्र दिग्विजय राजपूत, रिया सिंह आदि ने पेंटिंग के माध्यम से मदर्स डे पर अपनी माता को याद किया। छात्रों ने कहा कि मां का जीवन में अहम योगदान है। उनके बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है। जिंदगी में उनके उपकार व कर्ज को कभी नहीं उतारा जा सकता है। मदर्स डे पर माता जी को शत-शत नमन।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/3cnM10P
दैनिक भास्कर,,1733
No comments:
Post a Comment