Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Friday, May 22, 2020

पटना में ऑड-ईवन की तर्ज पर खुलेंगे शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, दुकान खुलने के अलग-अलग दिन निर्धारित

अब शॉपिंग कॉम्प्लेक्स भी खुलेंगे। मार्केट सातों दिन खुलेगा। जिला प्रशासन ने अलग-अलग दिन अलग-अलग दुकानों को खोलने की अनुमति दी है। डीएम कुमार रवि ने कहा कि सभी दुकानें शाम 6 बजे तक ही खुलेंगी। शॉपिंग कॉम्प्लेक्स और मार्केट कॉम्प्लेक्स की दुकानों व प्रतिष्ठानों को मार्केट कॉम्प्लेक्स के संचालक या सक्षम समिति के द्वारा दुकान को सम-विषम संख्या के आधार पर बांटा जाएगा। यानी दुकानों को दो रंग या ऑड-ईवन (सम-विषम) के आधार पर चिन्हित किया जाएगा। आधी दुकानों को सोमवार, बुधवार, शुक्रवार व आधी मंगलवार, बृहस्पतिवार और शनिवार को खोली जाएंगी। मार्केट कॉम्प्लेक्स व शाॅपिंग कॉम्प्लेक्स में दुकानों की प्रकृति नहीं देखी जाएगी।
जानिए, पटना शहर में किस दिन कौन सी दुकानें खुलेंगी
रोज खुलने वाली दुकानें

  • किराना
  • डेयरी /मिल्क बूथ
  • मेडिकल /दवा
  • ई-कॉमर्स {फल सब्जी मंडी
  • पशु चारा
  • ऑटोमोबाइल वर्कशॉप
  • गैरेज एवं सर्विसिंग सेंटर
  • सभी अस्पताल
  • होम डिलीवरी सेवा (रेस्टोरेंट आदि से)
  • अनाज मंडी
  • कृषि कार्य से जुड़े सभी प्रतिष्ठान
  • मीट एवं मछली
  • अन्य आवश्यक आपातकालीन सेवाएं।

सोमवार, बुधवार, शुक्रवार

  • इलेक्ट्रिकल गुड्स, पंखा, कूलर, एयर कंडीशनर (विक्रय एवं मरम्मत)
  • मोबाइल, लैपटॉप, कंप्यूटर, यूपीएस एवं बैटरी (विक्रय एवं मरम्मत)
  • ऑटोमोबाइल्स, टायर एवं ट्यूब्स (मोटर वाहन /मोटरसाइकिल/ स्कूटर मरम्मत सहित)
  • सीमेंट, स्टील, बालू स्टोन, मिट्टी, सीमेंट ब्लॉक, ईंट, प्लास्टिक पाइप, हार्डवेयर, सैनिटरी फिटिंग, लोहा, पेंट, शटरिंग
  • ऑटोमोबाइल स्पेयर पार्ट्स
  • हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट
  • प्रदूषण जांच केंद्र
  • निजी कार्यालय (33% कर्मी)
  • शैक्षणिक संस्थानों के कार्यालय (33% कर्मचारी)

मंगल, गुरुवार, शनिवार

  • कपड़ा की दुकान (रेडीमेड वस्त्र की दुकान सहित)
  • निजी क्लीनिक,
  • बर्तन की दुकान
  • जूता चप्पल की दुकान
  • ड्राई क्लीनर्स दुकान
  • स्पोर्ट्स /खेलकूद सामग्री की दुकान
  • फर्नीचर की दुकान
  • सोना चांदी की दुकान
  • अन्य सभी दुकानें जो किसी भी सूची में नहीं हों।

मौर्या लोक, बाकरगंज, खेतान मार्केट और पटना-हथुआ मार्केट भी सोमवार से खुलेंगे
नए नियम के तहत मौर्या कॉम्प्लेक्स, चांदनी मार्केट, वर्मा सेंटर, हरिहर चैंबर, चूड़ी मार्केट, हथुआ मार्केट, पटना मार्केट, खेतान मार्केट, बाकरगंज मार्केट, गोसाईं टोला रोड मार्केट चितकोहरा बाजार की दुकानें ऑड-ईवन फार्मूला के तहत खुलेंगी। डुमरा चौकी से जगदेव पथ तक राजाबाजार फ्लाई ओवर के नीचे बेली रोड पर सामान्य दुकान खोलने पर रोक है।

यहां सिर्फ आवश्यक वस्तु में शामिल किराना, दूध, दवा, मेडिकल क्लिनिक की दुकानें खुलेंगी। डीएम ने बताया कि सभी श्रेणी की दुकानों को खोलने का नया फॉर्मूला सोमवार से प्रभावी होगा। बिग बाजार को हर दिन खुलने की अनुमति दी गई है, लेकिन वहां सिर्फ अति आवश्यक सामग्रियों की बिक्री ही की जा सकेगी।
शॉपिंग मॉल खोलने की अनुमति नहीं
गृह मंत्रालय भारत सरकार के आदेश के आलोक में शॉपिंग मॉल की दुकाने बंद रहेगी। सभी प्रखंड मुख्यालय (जिला मुख्यालय को छोड़कर) को रेड जोन के रूप में घोषित है। यहां लॉकडाउन-3 जितनी छूट ही जारी रहेगी। पटना के सभी 19 कंटेंमेंट जोन में सिर्फ अति आवश्यक सेवाएं ही जारी रहेंगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
आधी दुकानों को सोमवार, बुधवार, शुक्रवार व आधी मंगलवार, बृहस्पतिवार और शनिवार को खोली जाएंगी।

https://ift.tt/3cX6Ssb
दैनिक भास्कर,,1733

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot