Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Friday, May 22, 2020

कसबा एवं बनमनखी बनेगा नगर परिषद, धमदाहा समेत नौ को नगर पंचायत बनाने का प्रस्ताव

कसबा और बनमनखी नगर पंचायत को जल्द ही नगर परिषद का ओहदा मिल सकता है। इसके अलावा जिले के नौ पंचायत धमदाहा, चंपानगर, बायसी, अमौर, जानकीनगर, मीरगंज, भवानीपुर राजधाम, सरसी, रुपौली-बिरौली पंचायत को नगर पंचायत बनाने का प्रस्ताव तैयार कर जिला प्रशासन ने शहरी एवं आवास विभाग को भेजा है। यह जानकारी राहुल कुमार ने दी है।

जिलाधिकारी वेश्म में शुक्रवार को नगर परिषद और नगर पंचायत के प्रस्ताव मंजूरी को लेकर बैठक की। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा जिले के पुराने नगर पंचायत को उत्क्रमित करने और नए नगर पंचायत के गठन को लेकर जिले से प्रस्ताव मांगा गया था।

उन्होंने बताया कि 12 हजार से अधिक शहरी आबादी वाले पंचायतों को नगर पंचायत और 40 हजार से ज्यादा आबादी वाले शहरी क्षेत्रों को नगर परिषद बनाने का प्रस्ताव था।

बनमनखी और कसबा पहले से नगर पंचायत

बैठक के दौरान अपर समाहर्ता, सामान्य शाखा, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे। इससे पहले जिले में सिर्फ बनमनखी और कसबा को नगर पंचायत का दर्जा प्राप्त था। नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव के द्वारा पत्र लिखकर जिले से नए नगर निकायों के गठन और पुराने नगर निकाय के अपग्रेडेशन के लिए प्रस्ताव की मांग की थी।इसके बाद प्रशासन ने नप और नपं के गठन के लिए प्रस्ताव तैयार किया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

https://ift.tt/3d2ntuY
दैनिक भास्कर,,1733

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot